संबंधित खबरें
Look Back 2024: ना विराट ना रोहित…, Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया IPL का ये अनकैप्ड खिलाड़ी!
हनीमून पर ही अतुल को पता चल गया था निकिता का बड़ा सिक्रेट, इसी वजह से…वीडियो देख हैरान रह गए लोग
निकिता नहीं कोरियन ड्रामा की वजह से गई अतुल सुभाष की जान? वीडियो में किया दिमाग हिला देने वाला खुलासा
यूपी के निकिता सिंघानिया से कैसे मिला था बिहार का अतुल, इस तरह हुई थी शादी…इस वजह से खराब हुआ सारा मामला
वो चाहती थी की… स्पर्श करूं, नहाती नहीं थी इसलिए नहीं बनाता था शारीरिक संबंध, अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे
बम धमाके में तालिबानी मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत, अमेरिका ने घोषित किया था आतंकी
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case:पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते समय अतुल सुभाष की मां अचानक बेहोश हो गईं। उनके बेहोश होते ही अचानक हड़कंप मच गया। अतुल के पिता ने पानी लाकर उन पर छिड़का।अतुल की मां पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने रोते हुए कहा कि ‘उसने मेरे बेटे को बहुत प्रताड़ित किया। मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया।’ इतना कहते ही वह बेहोश हो गईं।
अतुल सुभाष ने मंगलवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अतुल की मौत की खबर सुनने के बाद से ही उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
VIDEO | Bengaluru techie suicide: Mother of 34-year-old techie Atul Subhash, who allegedly died by suicide, fainted while crying inconsolably after arriving at the Patna Airport. pic.twitter.com/ZJYZEnV2Ee
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अतुल सुभाष के पिता ने कहा था कि ‘वे केस के सिलसिले में बेंगलुरु से जौनपुर 40 बार आए थे। एक धारा खत्म होती तो उनकी पत्नी दूसरी लगा देती। वे बहुत तनाव में रहते थे, लेकिन कभी हमें इसका अहसास नहीं होने दिया।’अतुल के पिता ने कहा कि उनके बेटे को बहुत प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने कहा कि वीडियो में अतुल द्वारा लगाए गए सभी आरोप 100 फीसदी सच हैं। इस दौरान अतुल की मां कई बार बेहोश भी हुईं।
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी ने 3 करोड़ रुपए मांगे थे। अतुल ने फैमिली कोर्ट के जज पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था। अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, ‘फैमिली कोर्ट जज ने केस निपटाने के लिए मुझसे 5 लाख रुपए मांगे थे। जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि तुम इतना कमाते होंगे।’
अतुल सुभाष ने यह भी लिखा था कि एक बार उन्होंने फैमिली कोर्ट जज के सामने कहा था कि ऐसे झूठे आरोपों के कारण कई पुरुष आत्महत्या कर लेते हैं। अतुल के मुताबिक, उनकी पत्नी ने कहा, ‘तुम्हें भी ऐसा करना चाहिए।’एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मेरी पत्नी की मां कोर्ट के बाहर मुझसे मिलीं। उन्होंने उनसे कहा कि तुमने आत्महत्या नहीं की है। इस पर मैंने कहा कि अगर मैं मर जाऊंगी तो तुम्हारी पार्टी कैसे चलेगी। इस पर मेरी सास ने कहा कि तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे पिता पैसे देंगे।’
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने अपने दोस्तों को ईमेल पर अपना सुसाइड नोट भेजा था। उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें अतुल ने अपनी आपबीती सुनाई थी। अतुल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।जब पुलिस अतुल के घर पहुंची तो उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने अतुल के घर से एक तख्ती भी बरामद की, जिस पर लिखा था- न्याय अभी बाकी है। अतुल ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की भी मांग की है।
‘99 प्रतिशत शादियों में पुरुष ही…’, अतुल सुभाष केस पर कंगना ने ये क्या कह दिया? सुनकर पकड़ लेंगे माथा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.