संबंधित खबरें
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते सेना का ट्रक गिरा खाई में, राजस्थान के 2 जवान शहीद
नजम ने नाम बदलकर दो साल तक लूटी हिन्दू युवती की आबरू, भेद खुला तो बोला- धर्मांतरण करो फिर …
तालिबानियों पर पाकिस्तान ने किया था ये एहसान? इसी खुशफहमी में लुट गए Shehbaz Sharif के अरमान
अचानक क्यों बढ़ाई गई CM Yogi की सिक्योरिटी? मिलने वालों को पार करनी होंगी ये 'चट्टानें'…जानें क्या है हाईटेक 'टायर किलर'
खौफनाक मामला! राजस्थान के खैरथल में कुत्तों के हमले से 7 साल की बच्ची की मौत, शरीर पर आए 50 से ज्यादा घाव
अजमेर में किडनैप का अनोखा मामला, युवती ने सही समय पर चलाया ऐसा दिमाग, जानें क्या किया ?
India News (इंडिया न्यूज),Viral News:सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।यह वीडियो एक ‘उबर’ बाइक सवार का है, जो बड़े ही स्वैग या कहें गर्व से बताता है कि वह बाइक चलाकर महीने में 80 से 85 हजार रुपए कमाता है। यह जानकर वीडियो बनाने वाला शख्स निराशा से कहता है- भैया, हम इतना नहीं कमा सकते।अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। एक्स प्लेटफॉर्म पर इस क्लिप को @karnatakaportf ने 4 दिसंबर को पोस्ट किया और लिखा- बेंगलुरु में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। यहां एक शख्स ने गर्व से बताया कि वह उबर और रैपिडो का राइडर बनकर हर महीने 80,000 रुपए से ज्यादा कमाता है।
A classic Bengaluru moment was observed in the city when a man proudly claimed that he earns more than ₹80,000 per month working as a rider for Uber and Rapido. The man highlighted how his earnings, driven by his hard work and dedication, have allowed him to achieve financial… pic.twitter.com/4W79QQiHye
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) December 4, 2024
वह बताते हैं कि कैसे उनकी मेहनत और लगन ने उनकी कमाई को बढ़ाया है और गिग इकॉनमी में काम करते हुए उन्होंने वित्तीय स्थिरता हासिल की है। उनकी कहानी ने राइड-हेलिंग सेक्टर में उपलब्ध संभावित कमाई के अवसरों के बारे में चर्चा शुरू कर दी है, खासकर बेंगलुरु जैसे व्यस्त शहर में जहां तेज और सस्ते परिवहन की मांग हमेशा अधिक रहती है।
View this post on Instagram
खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लाइक और 6 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा कि 13 घंटे तक सड़क पर बाइक चलाना कोई आसान काम नहीं है। कुछ ने शख्स की मेहनत को सलाम किया। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मेहनत रंग लाती है। दूसरे ने लिखा- बेंगलुरु के इस राइडर ने दिखा दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से गिग इकॉनमी वित्तीय स्थिरता ला सकती है। वहीं कुछ यूजर्स ने शख्स के लिए लिखा कि यह भाई बस चीजें फेंक रहा है, जबकि कुछ ने कहा कि जरा हालात तो देखो।
दरअसल यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @420siii से 2 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसका कैप्शन था- डिप्रेशन की एक वजह! दावा यह भी किया गया कि यह वीडियो बेंगलुरु में कहीं फिल्माया गया है। खबर लिखे जाने तक इस रील को 60 लाख व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
अस्पताल में बदमाशों की दहशत, डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ कर ले गए नकदी और दस्तावेज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.