होम / Breaking / बाइक चलाकर कितना कमाते हैं राइडर? शख्स के खुलासे के बाद दंग रह गए बड़े-बड़े कंपनियों में काम करने वाले एम्प्लॉई, देखें वीडियो

बाइक चलाकर कितना कमाते हैं राइडर? शख्स के खुलासे के बाद दंग रह गए बड़े-बड़े कंपनियों में काम करने वाले एम्प्लॉई, देखें वीडियो

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 6, 2024, 8:15 pm IST
ADVERTISEMENT
बाइक चलाकर कितना कमाते हैं राइडर? शख्स के खुलासे के बाद दंग रह गए बड़े-बड़े कंपनियों में काम करने वाले एम्प्लॉई, देखें वीडियो

Viral News

India News (इंडिया न्यूज),Viral News:सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।यह वीडियो एक ‘उबर’ बाइक सवार का है, जो बड़े ही स्वैग या कहें गर्व से बताता है कि वह बाइक चलाकर महीने में 80 से 85 हजार रुपए कमाता है। यह जानकर वीडियो बनाने वाला शख्स निराशा से कहता है- भैया, हम इतना नहीं कमा सकते।अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। एक्स प्लेटफॉर्म पर इस क्लिप को @karnatakaportf ने 4 दिसंबर को पोस्ट किया और लिखा- बेंगलुरु में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। यहां एक शख्स ने गर्व से बताया कि वह उबर और रैपिडो का राइडर बनकर हर महीने 80,000 रुपए से ज्यादा कमाता है।

हर तरफ हो रही है इसकी चर्चा

वह बताते हैं कि कैसे उनकी मेहनत और लगन ने उनकी कमाई को बढ़ाया है और गिग इकॉनमी में काम करते हुए उन्होंने वित्तीय स्थिरता हासिल की है। उनकी कहानी ने राइड-हेलिंग सेक्टर में उपलब्ध संभावित कमाई के अवसरों के बारे में चर्चा शुरू कर दी है, खासकर बेंगलुरु जैसे व्यस्त शहर में जहां तेज और सस्ते परिवहन की मांग हमेशा अधिक रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 4:20 (@420siii)

इसे कहते हैं मेहनत का फल

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लाइक और 6 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा कि 13 घंटे तक सड़क पर बाइक चलाना कोई आसान काम नहीं है। कुछ ने शख्स की मेहनत को सलाम किया। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मेहनत रंग लाती है। दूसरे ने लिखा- बेंगलुरु के इस राइडर ने दिखा दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से गिग इकॉनमी वित्तीय स्थिरता ला सकती है। वहीं कुछ यूजर्स ने शख्स के लिए लिखा कि यह भाई बस चीजें फेंक रहा है, जबकि कुछ ने कहा कि जरा हालात तो देखो।

दरअसल यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @420siii से 2 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसका कैप्शन था- डिप्रेशन की एक वजह! दावा यह भी किया गया कि यह वीडियो बेंगलुरु में कहीं फिल्माया गया है। खबर लिखे जाने तक इस रील को 60 लाख व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

अस्पताल में बदमाशों की दहशत, डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ कर ले गए नकदी और दस्तावेज

सड़ते लिवर में जान डाल देती हैं ये 5 चिजें, जड़ से नोच फेकती है सार गंदगी, अनगिनत पायदे जान हो जाएंगे हैरान!

Tags:

Bangaluru ka viral videoIndia newstrending viral videouber bike rider salaryUber Rider IncomeViral Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT