संबंधित खबरें
'ताजमहल मंदिर था और…', राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर ये क्या बोल गए BJP नेता संगीत सोम
Rajasthan News: युवती पर फब्तियां कसने वाले मनचलें की चप्पलों से पिटाई, युवक ने बहन कहकर मांगी माफी
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते सेना का ट्रक गिरा खाई में, राजस्थान के 2 जवान शहीद
नजम ने नाम बदलकर दो साल तक लूटी हिन्दू युवती की आबरू, भेद खुला तो बोला- धर्मांतरण करो फिर …
तालिबानियों पर पाकिस्तान ने किया था ये एहसान? इसी खुशफहमी में लुट गए Shehbaz Sharif के अरमान
अचानक क्यों बढ़ाई गई CM Yogi की सिक्योरिटी? मिलने वालों को पार करनी होंगी ये 'चट्टानें'…जानें क्या है हाईटेक 'टायर किलर'
India News (इंडिया न्यूज),Viral News:’शर्मा जी की लड़की’ और ‘गोपाल जी के लड़के’ की शादी का एक अनोखा निमंत्रण कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। दरअसल, दूल्हा-दुल्हन से लेकर आयोजन स्थल तक की जानकारी इतने मजेदार तरीके से दी गई है कि इसे पढ़कर हर कोई पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गया है। सीधे तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि हर बात को बेहद रोचक तरीके से गढ़ा गया है। कुल मिलाकर यह भारतीय शादियों के ठेठ रीति-रिवाजों पर तंज जैसा है।
आमतौर पर निमंत्रण कार्ड में मेहमानों को बड़े ही सम्मान के साथ शादी में आमंत्रित किया जाता है, लेकिन वायरल हो रहे शादी के कार्ड में जो कुछ भी लिखा है, उसे पढ़कर नेटिजन्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इसमें लिखा है- ‘हमारी शादी में आपका आना बहुत जरूरी है, वरना खाने की बुराई कौन करेगा।’
साथ ही दुल्हन का परिचय देते हुए लिखा है कि बंदी पढ़ाई में बहुत होशियार है और लड़का बीटेक करने के बाद दुकान भी संभाल रहा है। इसके अलावा शादी के आयोजन स्थल की जानकारी भी शानदार तरीके से दी गई है। कार्ड पर लिखा है- ‘वहां…जहां दुबे जी पिछले साल रिटायर हुए थे। घर ढूंढने के लिए आपको वही कन्फ्यूजिंग दरवाजा मिलेगा, जो हर जगह लगभग एक जैसा ही दिखता है।’
शादी की तारीख 5 जनवरी 2025 बताई गई है। साथ ही मेहमानों को मजाकिया लहजे में बताया गया है कि इस शुभ समय को चुनने में तीन पंडितों का योगदान रहा है। चूंकि, इसी दिन टिंकू की परीक्षाएं भी खत्म हो रही हैं, तो इसे सोने पर सुहागा जैसा ही समझिए। इसके अलावा रिसेप्शन पार्टी के लिए विनम्र अनुरोध लिखा है, ‘शादी तो हो गई भैया, अब बुआ और फूफा जी के झगड़े की बारी है, इसलिए नाटक देखने जरूर आएं।’
आखिर में मेहमानों के लिए कुछ सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसमें लिखा है- ‘स्टेज बहुत महंगा है, यह खेल का मैदान नहीं है, इसलिए बच्चों को कंट्रोल में रखें।’ वहीं, कार्ड का सबसे मजेदार पहलू यह रहा कि ‘खाना एक बार ही खाओ, क्योंकि एक प्लेट की कीमत 2,000 रुपये है यार।’
PM मोदी प्रयागराज को देंगे बड़ा तोहफा, 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.