India News (इंडिया न्यूज़), Italy bus accident: इटली से एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। जहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं इसमें कई लोग घायल भी हुए है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस हादसे को लेकर इटली के अधिकारियों ने इसके कारण को पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया है। यह घटना इटली के वेनिस शहर बताई जा रही है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने द्बरा कहा गया कि मंगलवार शाम वेनिस के मेस्त्रे में एक बस पलटकर सड़क से नीचे उतर गई और वह जाकर रेलवे ट्रैक के पास गिरी जहां बस में तुरंत ही आग लग गई। जिसके बाद इस हादसे में 21 लोगों की जान चली गई। वहीं 15 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका। पुलिस की मदद से बचाव दलों ने मिलकर मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, कुछ लोगों को अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जिन्हें बाहर निकालाने का कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का असल कारण क्या है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। घटना की जांच की हो रही है।
इस घटना के बाद मेयर ब्रुगनारो ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मृतकों के लिए मैंने लोगों से शोक मनाने का आग्रह किया है। यह हादसा सर्वनाशकारी था। इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।”
इसके साथ ही यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी मृतकों को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि,”मैं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का दुख समझ सकती हूं। पीड़ितों के परिजनों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। दुख की इस घड़ी में मैं इटली के राष्ट्रपति मैटरेल्ला और प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मेलोनी के साथ हूं।”
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…