India News (इंडिया न्यूज़), MP BJP Candidate second list: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज तीन महीने का समय बचा है। जिसे लेकर सारी पार्टियां एक्शन मोड़ में आ गई है। इसी क्रम में आज बीजेपी द्वारा 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई लिस्ट में पांच सांसदो को टिकट दिया गया है। जिसमें प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते मोदी सरकार में मंत्री हैं। इस विधानसभा चुनाव में पहली बार केंद्रीय मंत्री सांसद और पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा गया है।
जारी किया गया लिस्ट
जारी किए गए लिस्ट में छह महिलाओं को टिकट मिला हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर को हुई केंद्रीय समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगी थी। वहीं इस बार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी ब्रेक के बाद मैदान में उतरेंगे। उनका मुकाबला कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला से होना तय माना जा रहा है। इस लिस्ट को एमपी बीजेपी द्वारा शेयर करते हुए लिखा गया कि केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव – 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।
Also Read:
- रमेश बिधूड़ी और दानिश अली मामले पर ओवैसी की एंट्री
- वर्ल्ड कप के लिए इस दिन भारत पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम