ADVERTISEMENT
होम / Breaking / PM Modi Railway Projects: पीएम मोदी ने की 2000 रेलवे परियोजनाओं की शुरूआत, जानें कितनी है लागत

PM Modi Railway Projects: पीएम मोदी ने की 2000 रेलवे परियोजनाओं की शुरूआत, जानें कितनी है लागत

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 26, 2024, 1:40 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi Railway Projects: पीएम मोदी ने की 2000 रेलवे परियोजनाओं की शुरूआत, जानें कितनी है लागत

PM Modi Railway Projects

India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi launches Railway Projects: आज रेलवे के लिए ऐतिहासीक दिन है जहां पीएम मोदी ने कुल 41,000 करोड़ की लगात से कुल 2000 रेलवे परियोजनाओं की शुरूआत की है। जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने इसकी शुरूआत वर्चुअल तरीके से की है।

नए भारत की नई कार्य संस्कृति

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का ये कार्यक्रम नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करता है। आज भारत जो करता है…अभूतपूर्व स्केल से करता है। आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं। यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है।’

पीएम मोदी ने बताई कार्य का स्केल

पीएम मोदी ने आगे कहा कि,आज रेलवे से जुड़ी दो हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून महीने से होने वाली है। लेकिन अभी से जिस स्केल और स्पीड से काम होना शुरू हो गया है, वो सबको हैरत में डालने वाला है।

550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, आज 27 राज्यों के करीब 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। आज यूपी के गोमती नगर के जिस रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ है, वो वाकई कमाल का दिखता है। इसके अलावा आज 1,500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास जैसी परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं। 40 हजार करोड़ की ये परियोजनाएं एक साथ जमीन पर उतर रही हैं।

 

भारत की प्रगति की रेल

पीएम मोदी ने भारत के रेल की रफ्तार की बात करते हुए कहा कि, भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है। मैं देश के विभिन्न राज्यों को, वहां के नागरिकों को, भाई-बहनों को और युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। क्योंकि इसके सबसे ज्यादा लाभार्थी युवा ही हैं।

भारत युवाओं का सपना

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है, इसलिए विकसित भारत कैसा होगा, ये तय करने का सबसे अधिक हक उन्हीं को है। मैं देश के हर नौजवान को बताना चाहता हूं कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। बीते 10 वर्षों में नई रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हो गई है। जम्मू-कश्मीर से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक… ऐसे स्थानों पर भी भारतीय रेल पहुंच रही है, जहां लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी।

ये भी पढ़े

Tags:

India newsLatest India News UpdatesnationalIndia News in HindiPM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT