होम / Breaking / Shahdara Election 2025: पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी ने जनता से किया ये वादा! चुनावी संदेश भी जारी

Shahdara Election 2025: पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी ने जनता से किया ये वादा! चुनावी संदेश भी जारी

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 18, 2024, 10:53 am IST
ADVERTISEMENT
Shahdara Election 2025: पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी ने जनता से किया ये वादा! चुनावी संदेश भी जारी

Padmashree Jitendra Singh Shanti made this promise to the public

India News (इंडिया न्यूज), Shahdara Election 2025: दिल्ली के शाहदरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और पद्मश्री से सम्मानित जीतेंद्र सिंह शंटी का नाम समाजसेवा के क्षेत्र में जाना-पहचाना है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कोरोना काल में मृतकों का अंतिम संस्कार कर उनकी सेवा की और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके काम की सराहना की थी।

Muzaffarpur News: इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी रूस की टीचर, बिहार विश्वविद्यालय और रूस के बीच शिक्षा सहयोग को देंगी बढ़ावा

जानें समाजसेवा से राजनीति तक का सफर

बता दें, शंटी ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि समाजसेवा का दायरा बढ़ाने और जनता की समस्याओं को सीधे हल करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक राम निवास गोयल को हटाकर मैदान में उतरने के सवाल पर शंटी ने कहा कि कई काम अभी पूरे करने हैं, जिन पर अब ध्यान दिया जाएगा। आगे, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता के बुनियादी मुद्दों को हल करना है। शंटी ने अपनी विधानसभा में मतदाता सूची से नाम कटने के मुद्दे को गंभीर बताया। जनता हमें वोट देती है, जिसके बाद हमारा कर्तव्य है कि उनकी सारी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान निकालें। इसके साथ उन्होंने कहा कि वे इस मामले को प्राथमिकता से देखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हर नागरिक को अपना मताधिकार मिले।

आम आदमी पार्टी के संदेश को आगे बढ़ाने की योजना

इसके बाद, उन्होंने बीजेपी द्वारा अरविंद केजरीवाल के घर को लेकर लगाए गए आरोपों पर शंटी ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के विचार और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे। यह विचार बहस का विषय बन गया है, लेकिन इससे पहले बुनियादी मुद्दों पर काम होना चाहिए। बीजेपी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर उनकी विचारधारा को नजरअंदाज किया गया, इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आप उम्मीदवार ने शाहदरा की जनता से वादा भी किया कि वे उनकी हर समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

Delhi Election 2025: मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा दावा, “हर महीने महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए”

Tags:

Shahdara Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT