संबंधित खबरें
MP में सोने-चांदी की कीमत में आया बड़ा उछाल, जानें क्या है गोल्ड और सिल्वर के रेट
Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हुए हमले को लेकर खुला बड़ा राज, यहां जानिए करीना से लेकर केयरटेकर ने क्या कहा
Farmers Protest: गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ीं दिल्ली पुलिस की मुश्किलें, इस दिन शहर में मार्च निकालेंगे किसान
Sheikh Hasina ने चोरी किए कितने पैसे ? मुसलमानों का लूटा हुआ धन वापस लाएगी यूनुस सरकार, बदल जाएगी देश की सूरत
यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 100 ठिकानों पर बरसाए बैलिस्टिक मिसाइल, मंजर देख कांप गए लोग
इस देश की कंपनियां कर रही अजीबोगरीब हरकतें, कर्मचारियों को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
India News (इंडिया न्यूज), Shimla New Year Celebrations 2025: नया साल और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल लोगों की पहली पसंद शिमला और हिमाचल प्रदेश होती है. इस खास अवसर पर शहर के सभी होटल फुल हो जाते हैं, जिसकी वजह से करोबारी खुशी दोगुनी बढ़ जाती है.
लेकिन, इन शहरों में रहने वाली आम जनता के लिए यह जश्न परेशानी बनकर सामने आते है, जिसकी वजह से शहर की सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिलता है. इसी के चलते शिमला प्रशासन और पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के समय ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी प्लान तैयार कर लिए हैं.
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को लागू करने में किन-किन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना? अगर संसद से पास हो भी गया तो लगेंगे वर्षों
इस बात की जानकारी खुद शिमला के डीसी ने बताया कि इस बैठक में 20 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. चौपाल, रामपुर, शिमला और इन इलाकों सटे जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, वहां पर क्रैश बैरियर का इंतजाम किया जाएगा. इतना ही नहीं, इस पर 40 लाख रुपये हर क्षेत्र से प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिए गए हैं.
शहर में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए 80 होमगॉर्ड की तैनाती की जाएगी, जो यातायात व्यवस्था का संचालन करेंगे. इसी के साथ शहर में आने वाले पर्यटकों को लिए लिए अलग-अलग स्थनों पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी.
उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन के प्लान के मुताबिक, कालका शिमला हाईवे से लेकर शोघी तक एक महीने तक बड़े ट्रक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे एंट्री बंद रहेगी. इसी के साथ पट्रोल-डीजल और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले ट्रकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक ट्रकों की एंट्री बंद रहेगी.
Shastri Park Crime: दिल्ली नॉर्थ ईस्ट शास्त्री पार्क की घटना, पति ने पत्नी के प्रेमी की पीट पीटकर की हत्या, पिटाई के दौरान प्रेमी के नाखून भी उतारा गया
प्रशासन ने बताया कि शहर में 100 स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे और पुराने साइनेज बोर्ड हटाया जाएगा. ये साइनबोर्ड शहर के सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, अस्पतालों, बाइफर्केशन पर लगेंगे. इनमें यू टर्न, यातायात नियमों, आपातकालीन सूचनाओं आदि की जानकारी दी जाएगी.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.