संबंधित खबरें
Rajasthan News: युवती पर फब्तियां कसने वाले मनचलें की चप्पलों से पिटाई, युवक ने बहन कहकर मांगी माफी
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते सेना का ट्रक गिरा खाई में, राजस्थान के 2 जवान शहीद
नजम ने नाम बदलकर दो साल तक लूटी हिन्दू युवती की आबरू, भेद खुला तो बोला- धर्मांतरण करो फिर …
तालिबानियों पर पाकिस्तान ने किया था ये एहसान? इसी खुशफहमी में लुट गए Shehbaz Sharif के अरमान
अचानक क्यों बढ़ाई गई CM Yogi की सिक्योरिटी? मिलने वालों को पार करनी होंगी ये 'चट्टानें'…जानें क्या है हाईटेक 'टायर किलर'
खौफनाक मामला! राजस्थान के खैरथल में कुत्तों के हमले से 7 साल की बच्ची की मौत, शरीर पर आए 50 से ज्यादा घाव
India News (इंडिया न्यूज), Usha Uthup Husband Jani Chacko Uthup Dies: अपनी अलग आवाज के लिए पॉपुलर इंडियन पॉप आइकन सिंगर ऊषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप का सोमवार को निधन हो चुका है। बता दें की कोलकाता में उन्होंने आखिरी सांस से ली, वही जानी की मैत की जानकारी उनके परिवार द्वारा सांचा की गई है। जिसमें बताया गया है की जानी चाको उत्थुप बीते सोमवार को कोलकाता में आखरी सांस ले चुके हैं। परिवार ने इसके साथ बताया कि घर में वह बैठकर टीवी देख रहे थे। जिस दौरान उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार बताया तो सिंगर ऊषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप घर में टीवी देख रहे थे। जिस दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई ऐसे में उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तब अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया की मौत दिल के दौरे के कारण हुई है। जिस वजह से उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी। वही इस खबर के सामने आने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शौक की लहरी दौड़ चुकी है। Usha Uthup Husband Jani Chacko Uthup Dies
Anant-Radhika की हल्दी में सजा बॉलीवुड, इस तरह के लुक में नजर आए सितारे
इसके साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की जानी चाको उत्थुप सिंगर ऊषा उत्थुप के दूसरे पति थे। दोनों की मुलाकात 70 के दशक में हुई थी। जब उषा म्यूजिक इंडस्ट्री में एक दिग्गज पॉप सिंगर के तौर पर उभर रही थी। वही उनके पति जानी चाय के बागानों से जुड़े हुए थे। उषा के पहले पति की बात करें तो रामू अय्यर के साथ उनकी शादी 5 साल तक चली थी। इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। उषा जानी के पास अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर गई थी।
भारत में क्यों बढ़ रहा Ovarian Cancer? शुरुआती लक्षण को भूलकर भी न करें नजरअंदाज
इसके साथ ही बता दे की सिंगर उषा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका और जानी का धर्म अलग-अलग है, लेकिन उनका धर्म कभी भी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया। जब पहली बार दोनों ने शादी का फैसला लिया था, तब सिंगर ने जानी से पूछा था कि वह अपने बच्चों की परवरिश कैसे करने वाले हैं। उनका मतलब था कि वह किस धर्म से उनका पालन पोषण करेंगे। तो उसे वक्त उनके पति ने कहा था कि बस हम उन्हें बच्चों की तरह पालेगें। Usha Uthup Husband Jani Chacko Uthup Dies
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.