होम / Breaking / Viral Video : विनोद कांबली से हाथ छुड़ाकर चले गए सचिन! जाने एक वीडिया को लेकर क्यों ट्रोल हो रहे हैं मास्टर ब्लास्टर, क्या है मामला

Viral Video : विनोद कांबली से हाथ छुड़ाकर चले गए सचिन! जाने एक वीडिया को लेकर क्यों ट्रोल हो रहे हैं मास्टर ब्लास्टर, क्या है मामला

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : December 4, 2024, 9:10 am IST
ADVERTISEMENT
Viral Video : विनोद कांबली से हाथ छुड़ाकर चले गए सचिन! जाने एक वीडिया को लेकर क्यों ट्रोल हो रहे हैं मास्टर ब्लास्टर, क्या है मामला

Sachin Tendulkar Meets Vinod Kambli

India News (इंडिया न्यूज), Sachin Tendulkar Meets Vinod Kambli Viral Video : भारतीय क्रिकेट में अपनी दोस्ती के लिए मशहुर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली काफी समय़ के बाद एक स्टेज पर दिखाई दिए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने समय में दुनिया के बड़े गेंदबाजों की एक साथ जमकर धुलाई की है। दोनों ने एक साथ ही क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। कांबली और सचिन के गुरु भी एक ही रहे। लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। यहां तक की विनोद कांबली ने सचिन पर मुश्किल वक्त में मदद ना करने के आरोप लगाए। कांबली अब भी मुश्किलों में ही हैं और उनसे मिलते हुए सचिन तेंदुलकर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को viralbhayani के एक्स हैंडल से शयर किया गया है।

‘मेरठ का शाही निकाह’… 2.56 करोड़ की हुई बारिश वाली इस शादी में आए काजी से लेकर मेहमानो तक हर एक को कर दिया मालामाल

विनोद कांबली से मिले सचिन तेंदुलकर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विनोद कांबली एक स्टेज पर कुर्सी पर बैठे हुए हैं। अपनी चिरपरिचित फ्रेंच कट दाढ़ी में बैठे कांबली तक अचानक खुशी से आह्लादित हो जाते हैं जब वे अचानक अपने सामने सचिन तेंदुलकर को देखते हैं। सचिन कुर्सी पर बैठे कांबली हाथ से हाथ मिलाते हैं. खुशी से पागल हुए जा रहे विनोद कांबली उनका हाथ कसकर पकड़ लेते हैं। कांबली सचिन को अपनी ओर खींचते हैं। वे कुछ सेकंड सचिन का हाथ पकड़े रहते हैं।

तभी एक शख्स वहां पहुंचता है। वह कांबली की बगल वाली कुर्सी में बैठ जाता है। फिर वह कांबली से कुछ बात करता है और सचिन को जाने का इशारा करता है। फिर सचिन कांबली का हाथ छोड़कर वहां से चले जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


ट्रोल हो रहे सचिन तेंदुलकर

वायरल वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई सचिन तेंदुलकर की तारीफ कर रहा है तो कोई उनको ट्रोल कर रहा है। एक यूजर सचिन तेंदुलकर की तारीफ कर रहे हैं। वे लिख रहे हैं कि सच्चा दोस्त ऐसा होता है और मुश्किल में अपने दोस्त का हाथ नहीं छोड़ता है। तो वहीं कोई लिख रहा है कि सचिन को देखिए, वे हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वे सच्चे दोस्त नहीं हैं।

लड़की ने जिसे समझा प्रपोजल वो निकला कुछ और…यूजर ने कहा भाई ने तो पासा की पलट दिया, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Tags:

India newsindianewslatest india newsSachin TendulkarSachin Tendulkar meets Vinod KambliVinod KambliVinod Kambli Viral Videoइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT