होम / Breaking / देवेंद्र फडणवीस के सिर पर इस बार कांटो का ताज? महाराष्ट्र के नए सीएम को बाहर से नहीं भीतर से मिलने वाली है ये 5 चुनौती

देवेंद्र फडणवीस के सिर पर इस बार कांटो का ताज? महाराष्ट्र के नए सीएम को बाहर से नहीं भीतर से मिलने वाली है ये 5 चुनौती

By: Sanjay Sharma

• LAST UPDATED : December 6, 2024, 5:12 pm IST
ADVERTISEMENT
देवेंद्र फडणवीस के सिर पर इस बार कांटो का ताज? महाराष्ट्र के नए सीएम को बाहर से नहीं भीतर से मिलने वाली है ये 5 चुनौती

Devendra Fadnavis

India News (इंडिया न्यूज),Devendra Fadnavis:’मेरे किनारे पर घर मत बना लेना,में समंदर हूं वापस लौट कर फिर आऊंगा’ 2019 में देवेन्द्र फडणवीस ने जो शब्द विधानसभा में कहे थे वह सच साबित हो गए तीसरी बार देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। इसमें खास बात ये भी है की जीत प्रचंड बहुमत के साथ मिली है। जनता ने महाराष्ट्र में विपक्ष को बाहर का रास्ता ही नहीं दिखया बल्कि उसका पूरी तरह से सफाया कर दिया है। विपक्ष की हैसियत नेता विपक्ष बनाने की भी नहीं बची है बावजूद इसके देवेंद्र फडणवीस के सिर पर इस बार कांटो का ताज है।

कांटों का ताज इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि इस बार विपक्ष तो हमलावर रहेगा हीं लेकिन इस बार असली चुनौती देवेन्द्र फडणवीस को बाहर से नहीं भीतर से मिलने वाली है। इसकी शुरुआत महायुति के गठन से पहले ही हो गई है। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी मुश्किलें हैं जिसका सामना महाराष्ट्र के नए सीएम को करना पड़ सकता है।

एकनाथ शिंदे 

एकनाथ शिंदे ने उप मुख्यमंत्री का पद भले ही स्वीकार कर लिया है लेकिन शिंदे को उनके पसंद के मंत्रालय नहीं मिले तो वह पहले दिन से ही देवेन्द्र फडणवीस पर हमलावर रहेंगे जहां मौका मिलेगा वहां मार करेंगे।विधानसभा चुनावों के बीच में एकनाथ शिंदे ने घोषणा की थी कि लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर दुगुना कर दी जाए अब शिंदे इस बात का दबाव सरकार के भीतर और बाहर दोनो जगहों पर बनाएंगे।

लाडली बहना योजना

वोट के लिहाज से लाडली बहना योजना कामयाब रही लेकिन असली चुनौती इसके लिए बजट जुटाने की है।महाराष्ट्र में लगभग एक करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। चुनाव से पहले इसे 1500 से बढ़ाकर 2100 करने की घोषणा की गई थी जिसको बाद में और बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया। इस योजना की वजह से महाराष्ट्र सरकार की आर्थिक हालत पर खराब असर पड़ा है।इसके लिए फंड जुटाने की चुनौती बड़ी होगी।

मराठा आरक्षण आंदोलन

देवेन्द्र फडणवीस के सामने तीसरी बड़ी चुनौती फिर से उठ रही मराठा आरक्षण आंदोलन को दबाने की होगी।इसके पहले एकनाथ शिंदे खुद मराठा सीएम थे उन्होंने जरांगे पाटिल को मना कर मराठा आरक्षण आंदोलन खत्म कराया था।पूरे चुनाव में मराठा आरक्षण आंदोलन का मुद्दा तक नहीं बन पाया था लेकिन अब एकनाथ शिंदे खुद इस मराठा आरक्षण आंदोलन को हवा दे सकते है।

अजीत पवार 

महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने अजीत पवार आज तो देवेन्द्र फडणवीस के साथ खड़े है लेकिन वह कब तक साथ रहेंगे कोई नहीं जानता। अजीत पवार ने अपने सगे चाचा और बहन को नहीं छोड़ा तो देवेन्द्र फडणवीस को कैसे बख्श देंगे।अजीत पवार को वित्त मंत्रालय नहीं दिया तो देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दोनो हाथ मिला सकते है।इन दोनो को साधने की बड़ी चुनौती है फडणवीस के सामने है।

विपक्ष रहेगा हमलावर

महाराष्ट्र के नतीजे जिस दिन से आए है उसी दिन से महा विकास आघाड़ी के तीनों दलों के नेताओ ने हार मानने कि बजाए ईवीएम पर निशाना बना रखा है। विपक्ष आगे भी देवेन्द्र फड़वनिस पर विपक्ष हमलावर रहेगा।  इसमें महायुति के दोनो नेता एकनाथ शिंदे और अजीत पवार का भी साथ मिल सकता है। इसके अलावा किसानों के मुद्दे,युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दों पर भी देवेन्द्र फडणवीस हमेशा घिरे रहेंगे।ओबीसी आरक्षण की मांग भी समय समय पर उठती रही है।

राहुल गांधी को किसने बताया देशद्रोही? संसद में मच गया बवाल, कांग्रेस ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

अगले 25 सालों में सूखे की चपेट में होगी 75 फीसदी दुनिया, भारत को मिली बड़ी चेतावनी!

बस में बिना टिकट चले तो खैर नहीं… अगर ये चूक हुई तो वसूली जाएगी किराए की 10 गुना राशि, जान लें नए नियम

Tags:

"Devendra Fadnavisajit pawarBJPCongressEknath ShindeIndia newsmaharastra chief minister salarymaharastra governmentइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT