Hindi News / Budget / Budget 2024 Why Is Bag Related To The Budget Always Red In Colour Know Interesting Things Related To This

Budget 2024: बजट से जुड़ा बैग हमेशा लाल रंग का ही क्यों होता है? जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

Budget 2024 Why is bag related to the budget always red in colour Know interesting things related to this। बजट से जुड़ा बैग हमेशा लाल रंग का ही क्यों होता है? जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प बातें-IndiaNews

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 23 जुलाई 2024 को अपना सातवां बजट पेश करने जा रही हैं। बजट वाले दिन हर वित्त मंत्री अपने हाथ में लाल ब्रीफकेस या बैग लेकर आते हैं। हालांकि, 2019 के दौरान सीतारमण ने ब्रीफकेस की परंपरा को तोड़ते हुए लाल बहीखाता चुना। जबकि साल 2021 में उन्होंने टैबलेट का इस्तेमाल किया, लेकिन इसे भी लाल कपड़े से ढका गया था।

क्या आपने कभी यह सोचा है कि यह बैग लाल रंग का ही क्यों होता है या इसे लाल कपड़े से ही क्यों ढका जाता है? इसमें किसी दूसरे रंग का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता और यह परंपरा कब से चली आ रही है? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आज हम आपको बजट से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक बातों की जानकारी देंगे।

New Tax Slabs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब का किया ऐलान

अंग्रेजों से है कनेक्शन

बजट ब्रीफकेस या बैग के लाल रंग के होने का कनेक्शन अंग्रेजों से है। जानकारी के मुताबिक, 1860 में ब्रिटिश चांसलर ग्लैडस्टोन ने पहली बार रानी के मोनोग्राम वाला लाल चमड़े का ब्रीफकेस पेश किया था, जिसे ग्लैडस्टोन बॉक्स के नाम से जाना जाता है।

Budget 2024: 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण बनाएंगी ये अनोखा रिकॉर्ड, जानें बजट में क्या होगा स्पेशल

लाल रंग के चयन के पीछे दो कारण हैं, पहला यह कि सैक्स-कोबर्ग-गोथा की सेना में इसका बहुत महत्व था, जिसके कारण बजट ब्रीफकेस को लाल रंग में पेश किया गया। दूसरा यह कारण है कि, महारानी एलिजाबेथ 16वीं शताब्दी के अंत में के प्रतिनिधि ने स्पेन के राजदूत को ब्लैक पुडिंग यानी एक मीठी डिश से भरा लाल ब्रीफकेस भेंट किया था, जिससे लाल रंग की परंपरा शुरू हुई थी।

इन वजहों से भी अहम है लाल रंग

बजट का दिन खास होता है और इस दिन कई अहम घोषणाएं की जाती हैं, इसलिए इससे जुड़े दस्तावेजों को रखने वाला बैग भी खास होता है। इसलिए इसे ऐसे रंग के ब्रीफकेस या बैग में पेश किया जाता है जो आकर्षक लगे। चूंकि लाल रंग ध्यान खींचता है, इसलिए अहम घोषणाओं के लिए इस रंग को बेहतर विकल्प माना जाता है। इसके अलावा लाल रंग को भारतीय परंपरा का प्रतीक भी माना जाता है। आमतौर पर धार्मिक ग्रंथों को ढकने के लिए भी लाल कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है, इस वजह से भी बजट घोषणा में इस रंग का खास महत्व होता है।

Budget 2024: इस बार फरवरी की जगह जुलाई में क्यों आ रहा है बजट,जानें इसके पीछे की खास वजह

Tags:

Budget 2024FM Nirmala SitharamanIndia newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue