India News (इंडिया न्यूज),Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दोनों सदनों में चर्चा की शुरुआत महिला सांसद करेंगी। इस बीच संसद में आज हेमंत सोरेन के मुद्दे विपक्ष का हंगामा जारी है। INDI अलायंस के नेता लोकसभा में झारखंड का मुद्दा उठाने की तैयारी में है।
बता दें कि कथित भूमि घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अब झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल भी गर्म है। विपक्षी नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, अब यह किसी से छिपा नहीं है कि केंद्र सरकार बीजेपी का एक सेल बनाकर क्या कर रही है। अब जनता अहंकार से भरी भाजपा का अहंकार तोड़ेगी। राजद हेमन्त सोरेन जी के साथ खड़ा है।”
जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी एक्स पर हेमंत सोरेन के समर्थन में बड़ी बात कही है। ,तब हेमन्त जी ने दिखा दिया कि वे बिरसा की संतान हैं,सिद्धू कान्हू की विद्रोही विरासत की उपज हैं।आदिवासी स्वाभिमान झुकता नहीं,लड़ता है,उत्पीड़न को चुनौती देता है।इस युग में हेमन्त ने अलख जगाकर कमाल कर दिया है क्रांति की मशाल का। परिवर्तन जरूर आएगा, जय जोहार हेमन्त सोरेन।”
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.