Best Ways to Purchase Gold: सोने का दाम पिछले एक साल से आसमान छू रहा है. सोना के दाम में रोजाना एक नया उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में यह उन लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है, जिन लोगों की शादियां अगले महीने यानि फरवरी में है. कुछ लोग शादी से पहले सोना यह सोचकर नहीं ले रहे थे कि शायद अभी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन, सोने के दाम में एकदम से भारी उछाल आ गया है, जिसके बाद लोग सोना लेने के लिए तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. आज के सोने के दाम की बात करें तो 24 कैरेट का 17,900 और 22 कैरेट 16, 410 वहीं, 18 कैरेट का दाम 13,429 प्रति ग्राम है. शादियों में सोना लेना और देना एक रिवाज सा बन चुका है.
अमूमन शादियों में 100 ग्राम से ज्यादा सोना लिया जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आज की महंगाई में 100 ग्राम सोना कितने लाख का होगा. अगर आप शादी के लिए सोना लेना चाहते हैं तो यहां जानें कि किफायती तरीके से आप इस डील को कैसे क्रैक कर सकते हैं.
1. मेकिंग चार्जेस और जीएसटी का रखें ध्यान
अगर आप शादी के लिए सोना लेने जा रहे हैं तो ऐसे में यह जरूर ध्यान रखें कि सोने पर मेकिंग चार्जेस और जीएसटी कितना लग रहा है. आमतार पर मेकिंग चार्जेस 10 से 25 फीसदी तक लगाए जाते हैं. हालांकि, जीएसटी की कीमत आपके केवल 3 प्रतिशत ही चुकानी होती है. इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा बारीक काम वाला डिजाइन चुनते हैं तो आपको मेकिंग चार्जेस ज्यादा देने पड़ सकते हैं. कोशिश करें कि अपने सुनार से मेकिंग चार्जेस पर बार्गेनिंग करें.
2. पुराने सोने को कर सकते हैं एक्सचेंज
आजकल शादियों में बहुत से लोग अपने पुराने सोने को बदलवाकर नया सोना ले लेते हैं. इसके लिए आपक अपने पुराने सोने के गहने देकर उसे पिघलवाकर या बदलवाकर नए गहने लेने हैं. इसके लिए आपको केवल नए गहने बनाने पर मेकिंग चार्ज की कीमत चुकानी होगी. पैसे बचाने के लिए ऐसा करना भी किफायती हो सकता है.
3. कम कैरेट का ले सकते हैं सोना
अगर आप शादी में 100 ग्राम से भी ज्यादा सोना लेना चाहते हैं तो कम कैरेट यानि 18 कैरेट का सोना लेना भी एक किफायती डील हो सकती है. 18 कैरेट सोना आपको 22 और 24 कैरेट से कम में मिल जाएगा. हालांकि, 18 कैरेट सोने की रीसेल वैल्यू भी थोड़ी कम होगी.
4. लेने में न करें देर
अगर आपकी शादी अगले महीने में है तो शादी की डेट करीब आने का इंतजार न करें. बल्कि, आज ही सोना लेकर रख लें क्योंकि, दिनों दिन सोने का दाम लगातार बढ़ रहा है. इसलिए आपको सोने की किफायती डील को आज ही क्रैक कर लेना चाहिए ताकि सोना और महंगा होने से आपको फर्क न पड़े.