How to Invest in Gold: एक ओर जहां सोने के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोग अपने बच्चों की शादी के बारे में अभी से सोचने लगे हैं. शादी की उम्र नहीं होने के बाद भी अधिकांश लोगों के मन में यह सवाल चल रहा है कि कहीं उनके बच्चों की शादी तक सोना और महंगा न हो जाए. इसलिए लोग अब सोने के बढ़े हुए दामों में भी पहले से सोना रख लेने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि, देखते-देखते सोना आज 179,000 प्रति ग्राम की कीमत पर बिक रहा है.
सोने के दामों में पिछले एक साल से लगातार बढ़त देखी जा रही है. इसलिए अगर आप गोल्ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें. इस लेख में आज हम बात करेंगे कि बच्चे की शादी के लिए अभी से सोना खरीदना सही है या नहीं?
बच्चे की शादी के लिए अभी से सोना लेना सही है या नहीं?
बिजनेस सेक्टर के जानकारों की मानें तो सोना लेना आजकल किसी प्रॉपर्टी खरीदने से कम नहीं है. अगर आप अपने बच्चे की शादी के लिए आज से ही सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह एक समझदारीभरा निर्णय हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोने के दाम का इतिहास उठाकर देखा जाए तो सोने के दामों में कभी गिरावट नहीं देखी गई है. बल्कि, सोने के दाम हर साल बढ़ते ही हैं.
अगर आप आज से सोने में निवेश करते हैं तो कुछ साल बाद जब आपके बच्चे की शादी होगी तब आपको सोना लेने की कोई टेंशन नहीं रहेगी. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो निश्चितौर पर यह एक बेहतर निर्णय है.
क्या डिजिटल गोल्ड लेना रहेगा फायदे का सौदा?
अगर आप फीजिकल गोल्ड लेने के बजाय डिजिटल गोल्ड में इनवेस्ट (Physical or Digital Gold) करना चाहते हैं तो भी यह एक फायदे का सौदा हो सकता है. देखा जाए तो डिजिटल गोल्ड रखना फीजिकल गोल्ड से ज्यादा सुरक्षित होता है और इसपर आपको मेकिंग चार्ज नहीं देने पड़ते हैं. इस गोल्ड को भी आप कभी भी बेच सकते है. हालांकि, अगर आप डिजिटल गोल्ड ले रहे हैं तो कुछ चुनिंदा और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स से ही लेना चाहिए.
प्लैनिंग के साथ खरीदें सोना
अगर आपका बच्चा अभी छोटा है तो पूरी प्लैनिंग के साथ आप उसके लिए गोल्ड खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको हर साल गोल्ड खरीदने का छोटा टार्गेट बनाना चाहिए. अपनी कमाई का 10 से 20 फीसदी हिस्सा गोल्ड में डालें और वह भी अक्षय तृतीया और पुष्य नक्षत्र जैसे सीजन में जब सोने के दाम कम हों.