होम / LPG Price Reduced: कम हुए गैस सिलेंडर के दाम, ग्राहकों को हर सिलेंडर पर मिली इतने रुपये की राहत

LPG Price Reduced: कम हुए गैस सिलेंडर के दाम, ग्राहकों को हर सिलेंडर पर मिली इतने रुपये की राहत

Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 22, 2023, 2:56 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), LPG Price Reduced: एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को आज सुबह एक अच्छी खबर मिली है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम कर दी हैं। इसके बाद अब 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को हर सिलेंडर पर करीब 40-40 रुपये का फायदा होने वाला है। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मामले में कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सिलेंडर के दामों में आज से हुआ बदलाव

अपडेट के मुताबिक, सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों यानी ओएमसी ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39।50 रुपये प्रति सिलेंडर कम कर दी है। तेल विपणन कंपनियों ने कहा है कि कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें आज यानी 22 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं। इसका मतलब है कि देश के सभी प्रमुख शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से कम हो गई है।

चारों महानगरों में बदले दाम

कीमतों में बदलाव के बाद आज मुंबई में सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है, जबकि चेन्नई के ग्राहकों को सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी। चार महानगरों में एलपीजी की कीमतें मुंबई में सबसे कम और चेन्नई में सबसे ज्यादा हैं। कटौती के बाद जहां मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 1,710 रुपये हो गई है, वहीं चेन्नई में प्रभावी कीमत 1,929 रुपये हो गई है। इसी तरह अब दिल्ली में कीमत 1,757 रुपये और कोलकाता में 1,868।50 रुपये हो गई है।

3 महीने में इतनी बढ़ गई कीमत!

इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। पिछले 3 महीने में इनकी कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी हुई थी और उस दौरान कीमतें 320 रुपये से ऊपर चली गई थीं। पिछली बार इस महीने की पहली तारीख को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले नवंबर महीने में इनकी कीमतों में 101 रुपये और अक्टूबर महीने में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT