इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
डिफेंस सेक्टर में अडानी ग्रुप की चहलकदमी तेजी से बढ़ रही है। इस बार एविएशन इंडस्ट्री में अडानी ग्रुप ने बड़ी बिजनेस डील की है। इस डील के बाद अडानी ग्रुप की एक कंपनी ड्रोन बनाएगी। दरअसल, गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी ने कमर्शियल ड्रोन बनाने वाली बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी में निवेश किया है।
अडानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने शेयर बाजार को बताया है कि अडानी ग्रुप की Adani Defence System & Technologies ड्रोन बनाने वाली कंपनी जनरल एयरोनॉटिक्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस डील के बाद कंपनी को अपनी मिलिट्री यूएवी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, अब वे घरेलू कृषि क्षेत्र के लिए एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करने के लिए जनरल एरोनॉटिक्स के साथ काम करेंगे। यह अधिग्रहण 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा।
क्या काम है जनरल एरोनॉटिक्स का
बेंगलुरु में स्थित जनरल एरोनॉटिक्स एक एंड-टू-एंड एग्री प्लेटफॉर्म सॉल्यूशन प्रदाता है। इस स्टार्टअप को 2016 में शुरू किया गया था। यह कृषि क्षेत्र के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और विश्लेषण के जरिए फसल सुरक्षा सेवाओं, फसल स्वास्थ्य, सटीक-कृषि और उपज निगरानी के लिए रोबोट ड्रोन और ड्रोन-आधारित समाधान प्रदान करती है।
किसानों को भी होगा फायदा
अडानी ग्रुप की जनरल एरोनॉटिक्स के साथ हुई डील के तहत घरेलू कृषि सेक्टर के लिए भी समाधान विकसित करने पर काम किया जाएगा। दरअसल, जनरल एरोनॉटिक्स रोबोटिक ड्रोन बनाती है। ये ड्रोन फसल की सुरक्षा के लिए अलग-अलग तरीके से काम लाए जाते हैं। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके फसल की निगरानी भी करते हैं।
ड्रोन मार्केट को बढ़ावा दे रही है केंद्र सरकार
बता दें कि एविएशन सेक्टर में अडानी ग्रुप का निवेश बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने कई एयरपोर्ट के संचालन का ठेका भी लिया है। मौजूदा समय में कंपनी के पास देश के प्रमुख हवाईअड्डों के आपरेशन का ठेका है। इनमें मुख्यत: जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई के एयरपोर्ट शामिल हैं। केंद्र सरकार ने ड्रोन नीति अपनी खास नीति तैयार की है। इसके लिए ड्रोन की मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए घरेलू स्तर पर भी कार्य किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ऐसा शेयर जिसने 6 महीने में एक लाख के बना दिए 66 लाख
ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube