ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / Air India के बाद GO First की फ्लाइट में महिला के साथ हुई बदतमीजी, CISF को सौंपा गया विदेशी यात्री

Air India के बाद GO First की फ्लाइट में महिला के साथ हुई बदतमीजी, CISF को सौंपा गया विदेशी यात्री

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 7, 2023, 10:06 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Air India के बाद GO First की फ्लाइट में महिला के साथ हुई बदतमीजी, CISF को सौंपा गया विदेशी यात्री

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : फ्लाइट में पिछले कुछ दिनों में महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ था और अब गो फर्स्ट की फ्लाइट में फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बदतमीजी हुई है। सबसे खास बात यह है कि इस बदतमीजी का आरोपी इस बार एक विदेशी पर्यटक है। उसने महिला फ्लाइट अटेंडेंट से गलत तरीके से बात की और महिला को अपने पास बैठने तक के लिए बोला जो कि बेहद आपत्तिजनक थी।

CISF को सौंपा गया विदेशी यात्री

इस मामले में रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटक एक महिला अटेंडेंट को अपने साथ बैठने के लिए बोल रहा था। वहीं दूसरी अटेंडेंट के साथ उसने अश्लील बातें कीं। जानकारी के मुताबिक, पर्यटक लगातार महिला फ्लाइट अटेंडेंट से ‘गंदी बातें’ करने पर जोर दे रहा था। इस मामले में पता चला है कि जब मोपा में गोवा के नए हवाई अड्डे पर फ्लाइट लैंड हुई तो आरोपी विदेशी पर्यटक को हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया था।

गो-फर्स्ट ने दिया यह बयान

इसके साथ ही हवाई यात्रा की नियामक संस्था DGCA को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। मालूम हो, घटना उस दिन हुई जब नया हवाई अड्डा खोला गया था। गो-एयर या गो-फर्स्ट (GO First) ने बताया कि यह घटना उसकी GA-372 फ्लाइट में हुई। जानकारी के मुताबिक, ये मामला उस दिन सामने आया है। जब नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में महिला सह-यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को जेल भेज दिया गया।

Tags:

Air HostessAir IndiaDGCAGo First

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT