इंडिया न्यूज, Business News (Agniveers Perfect for Steel Companies):
सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का इंडियन स्टील एसोसिएशन ने स्वागत किया है। आईएसए (Indian Steel Association) ने कहा है कि स्टील इंडस्ट्री को अग्निवीर जैसे होनहारों की आवश्कता है। सरकार ने नेशनल स्टील पॉलिसी 2017 के तहत देश में स्टील की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 30 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है। ये अग्निवीर देश में हर साल 30 करोड़ टन स्टील के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने 17 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके बाद से देश के कई राज्यों के युवाओं में आक्रोश था। लेकिन अब कई कंपनियां इन स्कीम के पक्ष में आ गई है। 2 दिन पहले ही दिग्गज व्यापरी आनंद महिंद्रा ने भी कहा था कि उनकी कंपनी अग्निवीरों प्राथमिकता पर नौकरी देगी। वहीं हरियाणा सरकार भी ऐलान कर चुकी है कि 4 साल तक सेना में सेवाएं देने के बाद अग्निवीरों को राज्य सरकार में नौकरी दी जाएगी। इसी के तहत अब देश की स्टील इंडस्ट्री भी अग्निवीरों के लिए आगे आई है।
स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में अग्निवीरों की महत्ता
आईएसए के प्रेसिडेंट दिलीप ऊमन के कहा कि सेना भर्ती की इस स्कीम से सभी को फायदा होगा। भारतीय स्टील इंडस्ट्री को उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए लाखों प्रशिक्षित और अनुशासित कामगारों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्टील उत्पादन का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके लिए अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षित किए स्किल्ड अग्निवीरों से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। बता दें कि दिलीप आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के सीईओ भी हैं।
वहीं एसोसिएशन के सेक्रेटरी-जनरल आलोक सहाय ने कहा है कि अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों में राष्ट्र के प्रति समर्पण, काम को लेकर प्रतिबद्धता, ईमानदारी और अनुशासन जैसे गुण होंगे। अच्छी कंपनियों को इन्हीं गुणों से संपन्न होनहारों की सख्त जरूरत है। हर कंपनी अपने कर्मियों में अग्निवीरों से गुरों को चाहती है।
अग्निपथ योजना क्या है
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 17 जून को तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का किया है। इस योजना के तहत 17.5 से 21 वर्ष के युवाओं को तीनों सेनाओं जल, थल और नभ में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। 4 साल की सेवा के बाद 75 फीसदी सैनिकों की सेवाएं खत्म हो जाएंगी और 25 फीसदी को अगले 15 साल के लिए सेना में फिर से बहाल कर लिया जाएगा। 4 साल बाद जो 75 फीसदी अग्निवीर सेना से बाहर होंगे, उन्हें ग्रेच्यूटी, पेंशन और स्वास्थ्य सुविधा जैसे फायदे नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : बफेट पावर लंच, अरबपति के साथ 150 करोड़ में मिला लंच करने का मौका
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने लॉन्च किया Niryat पोर्टल, जानिए इसकी खासियतें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : इलेक्ट्रिक कार में आग का पहला मामला, धू धूकर जली टाटा नेक्सन ईवी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube