इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में एक बार फिर से विमानों में इंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले एटीएफ की कीमतों में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह एटीएफ की कीमतों (ATF Price) में हुई इस साल की लगातार 8वीं बढ़ोतरी है। इस कारण विमानन कंपनियां भी हवाई सफर महंगा कर सकती है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है जिसका असर अन्य सभी चीजों के दामों पर भी पड़ रहा है। तेल कंपनियों की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एटीएफ के दाम में (ATF Price) 277.5 रुपए प्रति किलोलीटर यानि 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस मूल्य बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एटीएफ के भाव 1,13,202.33 रुपए प्रति किलोलीटर के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
वहीं मुंबई में एटीएफ की कीमत अब 1,11,981.99 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,17,753.60 रुपये और चेन्नई में 1,16,933.49 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले एटीएफ की कीमतों में 16 मार्च को 18.3 फीसदी की भारी वृद्धि की गई थी। उसके बाद एक अप्रैल को भी इसके दाम में दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।
बता दें कि पिछले काफी समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ रही हैं। हालांकि आखिरी 10 दिन से अभी तक तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इसके पहले करीब 2 हफ्ते में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 10-10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि विमान इंधन की कीमतों में हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधन किया जाता है। वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों दैनिक आधार पर जारी करती है।
Also Read : सेंको गोल्ड लाएगी 525 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…