India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price, लखनऊ: देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता के साथ-साथ खास लोग भी परेशान हैं। दाल, चावल, मसाले और सब्जी लेकर रोजमर्रा की लगभग हर चीजें महंगी हो गई हैं। मगर हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों रुला कर रख दिया है। हरी सब्जियां देशभर में महंगी हो गई हैं। शिमला मिर्च, फूलगोभी, भिंडी, गाजर और करेला सहित लगभग हर तरह की हरी सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है। मगर सबसे ज्यादा टमाटर के बढ़ते दाम ने लोगों को परेशान कर दिया है। लोगों की रसोई से टमाटर करीब-करीब पूरी तरह से गायब हो चुका है।
90 रुपए प्रति किलो टमाटर का वितरण
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में NCCF द्वारा 90 रुपए प्रति किलो टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। NCCF अधिकारी ने बताया, “लखनऊ में 11 वैन के माध्यम से 90 रुपए प्रति किलो टमाटर का वितरण किया जा रहा है। एक व्यक्ति 2 किलो टमाटर खरीद सकता है।”
Also Read:
- दिल्ली को बाढ़ से राहत के आसार नहीं, देश के इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी
- बाढ़ से राजधानी दिल्ली का बुरा हाल, यमुना नदी का जलस्तर 206.14 मीटर दर्ज़