Amul Price Hike: दूध की बढ़ते दामों मे आम लोगों को परेशान कर रखा है। देश की बड़ी कंपनी अमूल ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका दिया है। अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। गुजरात में कंपनी ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया है। आज, 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो गई हैं।
दूध के दामों में इजाफा
गुजरात में इस बढ़ोतरी के बाद अमूल दूध के दाम 3 से 4 परसेंट तक महंगे हो गए हैं। गुजरात कॉरपोरेशन मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड यानी कि GCMMF जो कि राज्य की सबसे बड़ी डेयरी यूनियन है। अमूल के दूध के दाम में GCMMF ने 2 रुपये प्रति लीटर के इजाफे का निर्णय किया है। अमूल की सभी वैरायटी पर यह बढ़ोतरी लागू की गई है। अमूल के दामों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा, अमूल गोल्ड और अमूल शक्ति सभी दूध की वैरायटी में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
दूध के नए दाम
दूध के दामों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद गुजरात में अब आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध के 32 रुपये हो गए हैं। वहीं अब आधा लीटर अमूल ताजा के पैकेट के 26 रुपये देने होंगे। GCMMF ने गुजरात में इससे पहले पिछले साल अगस्त में दूध के दाम में इजाफा किया था।
अमूल ने क्यों बढ़ाए दूध के दाम?
गुजरात में दूध के दाम में बढ़ाने के पीछे का कारण बताते हुए अमूल कंपनी ने कहा कि दूध की लागत और उत्पाद में पिछले कुछ महीनों में बढ़ोतरी हुई है। जानवरों के चारे की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से 13 से 14 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई है। जिसके चलते किसानों की लागत मूल्य में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। जिसके चलते राज्य में कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। बता दें कि पिछले कई महीनों में अमूल ने कई बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। जिस कारण आम लोगों की जेब पर इसका असर दिखाई दे रहा है।
Also Read: जानें कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं AAP नेता राघव चड्ढा, जल्द परिणीति संग लेंगे सात फेरे
Also Read: देश में आम की फसलों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान, ICAR की रिपोर्ट ने किया दावा