India News (इंडिया न्यूज़), IPhone 16: Apple लवर्स का iPhone 16 का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज के दिन iPhone यूजर्स के लिए खास होने वाला है। आज भारतीय समय के मुताबिक Apple रात 10:30 बजे iPhone 16 लॉन्च हो जाएगा। Apple के इस इवेंट का आयोजन कैलिफोर्निया के Apple Cupertino Park में किया गया है। इस इवेंट को आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं, साथ ही इसे Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप या Apple के ऑफिशियल YouTube चैनल पर भी लाइव देखा जा सकता है।
Apple की नई सीरीज iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकती है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus A18 Bionic चिपसेट से लैस हो सकते हैं, इसके अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro मॉडल में आपको A18 Pro देखने को मिल सकता है।
क्यों अनिल और मुकेश अंबानी के बेटे होंगे आमने-सामने? दिखेगी जबरदस्त टक्कर
इसमें आपको एक्शन बटन भी देखने को मिल सकता है, जिससे लैंडस्केप फ्रेमिंग फोटो लेना आसान हो जाएगा। iPhone 16 Pro मॉडल में आपको बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। वहीं अगर iPhone 16 Plus की बात करें तो इसमें iPhone 16 से थोड़ा बड़ा 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
फिलहाल Apple ने iPhone की कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन इन दिनों iPhone 16 सीरीज की संभावित कीमतें सामने आ रही हैं, अगर संभावित कीमतों के हिसाब से बजट तैयार किया जाए तो Apple Hub द्वारा लीक की गई कीमतों के मुताबिक iPhone 16 फोन की कीमत 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) हो सकती है, iPhone 16 Plus की कीमत की बात करें तो यह 899 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) में आ सकता है। वहीं iPhone 16 Pro की कीमत इन दोनों से ज्यादा करीब 1099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) तो वहीं iPhone 16 के iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 99,500 रुपये) तक की हो सकती है। ध्यान दें कि ये सभी फीचर्स और कीमतें अस्थायी हैं, लॉन्च के बाद कीमत बदल सकती है।
हर साल ये मुस्लिम देश भारत में भेजता है 1500 टन ‘शैतान का गोबर’, जमकर खाते हैं हिंदू
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.