इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Employees State Insurance Scheme : सरकार ने अलग-अलग वर्ग के लिए कई तरह की सुविधाएं दे रखी हैं, जो आम आदमी के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आजकल देखा जाए तो किसी भी बीमारी का इलाज करवाना काफी महंगा हो गया है। हालांकि, कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत जिन लोगो ने बीमा करवाया हुआ है। उन लोगो को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है। बीमाकृत व्यक्ति के परिवार को भी यह सुविधाएं प्राप्त होती है। वह भी उन सुविधाओं का फायदा उठा सकते है। जानिए क्या है वह सुविधाएं जो बीमाकृत व्यक्ति या उसके परिवार को मिलती है।

बीमारी में होगा मददगार (Employees State Insurance Scheme)

ईएसआईसी के नियमों के अनुसार एक साल में अधिकतम 91 दिनों के लिए प्रमाणित बीमारी की अवधि के दौरान बीमाकृत व्यक्ति को 70 प्रतिशत की दर से नकद मुआवजे के रूप में दिए जाने का प्रावधान है। बीमारी के इलाज खर्च की सुविधा की पात्रता प्राप्त करने के लिए बीमाकृत व्यक्ति को 6 महीने की अवधि में 78 दिनों के लिए अपना अंशदान, योगदान करना आवश्यक है।

फ्री में होगा सीटी स्कैन व एमआरआई (Employees State Insurance Scheme)

इस योजना में बीमाकृत व्यक्ति और उसके परिवार को सीटी स्कैन या एमआरआई जैसी जांच सुविधाएं फ्री होती हैं। ईएसआई योजना के अंर्तगत सीटी स्कैन, एमआरआई, इकोकार्डियोग्राफी सहित प्रतिछाया सेवाएं एवं लेबोरेटरी सर्विस ईएसआईसी के साथ टाई-अप कर अन्य संस्थानों में नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।

भर्ती व्यक्तिी के रोगी वाहन का खर्च (Employees State Insurance Scheme)

भर्ती होने के लिए किसी अस्पताल, डॉक्टर की सलाह या जांच के लिए रोगी वाहन की जरूरत होने पर, ईएसआईसी में सवारी प्रभार के भुगतान का प्रावधान है। मतलब ये कि आप किसी भी एंबुलेंस या रोगी वाहन से अस्पताल जाते हैं तो उसके खर्च को रिंबर्स करा सकते हैं।

घर पर ही हो सकता है इलाज (Employees State Insurance Scheme)

आपको बता दें यदि रोगी क्लिनिक तक जाने की हालत में ना हो तो वह अपने घर पर बीमा चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुफ्त चिकित्सा जांच का हकदार होता है। वहीं, ईएसआईसी अपने बीमाकृत व्यक्तियों और उसके आश्रितों के लिए चिकित्सा देख-रेख के क्षेत्र में विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करता है।

Also Read : Voluntary Provident Fund में इन्वेस्ट करना हो सकता है फायदेमंद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube