इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Bharat Bond ETF की तीसरी किस्त आज यानी तीन दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुकी है। इसमें 9 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारत बांड ईटीएफ की पहली किस्त की पेशकश दिसंबर 2019 में की गई थी। इसके जरिए सरकार ने लगभग 12,400 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी। दूसरी किस्त को 14 जुलाई 2020 में लॉन्च की गई थी। यह तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। सरकार ने इससे 11,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अब भारत सरकार भारत बांड ईटीएफ की तीसरी किस्त के जरिए करीब 10000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। भारत बांड ईटीएफ की मेच्योरिटी अवधि 10 साल है। यह 15 अप्रैल 2032 में मेच्योर होगी। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिए सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के एएए रेटिंग वाले बांड में निवेश किया जाता है। इसलिए यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो बाजार में अपना पैसा सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं। भारत बॉन्ड ईटीएफ के लिए सुरक्षित तरीके से पैसा डबल करने का बेहतर विकल्प हो सकता है, जहां एफडी या टैक्स फ्री बांड की बजाए ज्यादा रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है।
इसलिए लगाना चाहिए पैसा (Bharat Bond ETF)
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि भारत बॉन्ड ईटीएफ में अगर मैच्योरिटी तक बने रहें तो बेहद ही सुरक्षित तरीके से स्टेबल रिटर्न हासिल किया जा सकता है। अगर निवेशक 10 साल या 15 अप्रैल 2032 की मेच्योरिटी अवधि तक इसमें बने रहेंगे, तो उन्हें 6.87 फीसदी का ब्याज मिल सकता है। लेकिन बीच में निकलने से मिलने वाले रिटर्न पर असर पड़ सकता है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इसके जरिए एएए रेटिंग वाले बांड में निवेश किया जाता है। इसलिए मौजूदा समय में जहां स्माल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरें कम हैं। निवेश अपने कुल एलोकेशन का कुछ हिस्सा इसमें लगा सकते हैं। इस पर डेट म्यूचुअल फंड की तरफ टैक्स बेनिफिट भी मिलते है।
भारत बांड ईटीएफ की खासियत (Bharat Bond ETF)
अगर आप 15 अप्रैल 2032 की मेच्योरिटी अवधि तक इसमें बने रहें, तो निवेशकों को 6.87 फीसदी का ब्याज मिल सकता है। सेफ्टी के लिहाज से यह काफी अच्छा विकल्प है। इसकी वजह है कि यह सिर्फ एएए रेटिंग वाले पब्लिक सेक्टर के बांडों में निवेश करता है। इसलिए सुरक्षित और स्थिर रिटर्न पाने का विकल्प है। डेट म्यूचुअल फंड की तरफ टैक्स बेनिफिट, लिक्विडिटी की दिक्कत नहीं। एक्सचेंज पर कभी खरीद या बेच सकते हैं। इंडेक्सेशन के बाद सिर्फ 20 फीसदी टैक्स. निवेश की लागत कम होती है। इसमें एक्सपेंस रेश्यो सिर्फ 0.0005 फीसदी है।
10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य (Bharat Bond ETF)
भारत बांड ईटीएफ के इस न्यू फंड आॅफर का बेस साइज 1000 करोड़ रुपये का है। हालांकि इसके साथ एक ओपन ग्रीनशू आप्शन भी होगा। भारत सरकार इसके जरिए सरकारी कंपनियों को फंडिंग मुहैया कराने के लिए करीब 10000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
इन कंपनियों के बॉन्ड में निवेश (Bharat Bond ETF)
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस, पावर ग्रिड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन।
Also Read : Upcoming Bikes and Cars launch in December 2021 दिसंबर में लॉन्च होने वाली बाइक्स और कारों की सूचि
Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज
Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा