ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / बजट से पहले शेयर मार्केट ने क्यों लगाई महा 'डुबकी'? 4 शॉकिंग वजहों का हुआ खुलासा, सुनकर वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा

बजट से पहले शेयर मार्केट ने क्यों लगाई महा 'डुबकी'? 4 शॉकिंग वजहों का हुआ खुलासा, सुनकर वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 27, 2025, 3:08 pm IST
ADVERTISEMENT
बजट से पहले शेयर मार्केट ने क्यों लगाई महा 'डुबकी'? 4 शॉकिंग वजहों का हुआ खुलासा, सुनकर वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा

Share Market Crash (शेयर मार्केट हुआ धड़ाम)

India News (इंडिया न्यूज), Share Market Crash: बजट आने में एक सप्ताह भी नहीं बचा है और निवेशकों की निगाहें शेयर बाजार पर टिकी हैं। वहीं दूसरी ओर बजट सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने भारी गिरावट दर्ज की है। जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को कुछ ही घंटों में 9.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। यह कोई साधारण घटना नहीं है। इस गिरावट के कई मायने लगाए जा रहे हैं। पहला यह कि देश के बजट से पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक अपनी नीति की घोषणा करेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी सेंट्रल ब्याज दरों में कटौती बंद कर सकता है। 

विदेशी निवेशक क्यों हैं नाराज

दूसरी बात विदेशी निवेशकों की नाराजगी है। निवेशकों की बिकवाली का आंकड़ा 64 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। जिसे एक महीने में दूसरी सबसे बड़ी बिकवाली के तौर पर देखा जा रहा है। तीसरा, ट्रंप की टैरिफ नीति का डर अपने आप में एक बड़ा कारण है। चौथा, देश के बजट को लेकर आम लोगों का सेंटिमेंट। जो इस ओर इशारा कर रहा है कि बजट में किस तरह के फैसले लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि, बजट सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 

यूनुस पाकिस्तान के साथ करते रहे गए डील, इधर सेना में ही हो गया बड़ा खेला, कहीं अपनी ही गोली का शिकार न बन जाए बांग्लादेश

8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 842.4 अंक गिरकर 75,348.06 अंक पर आ गया। जिसके चलते सेंसेक्स करीब 8 महीने के निचले स्तर पर रहा। 7 जून 2024 को सेंसेक्स 75 हजार अंक के स्तर पर नजर आया। वैसे मौजूदा समय यानी सुबह 11:50 बजे सेंसेक्स 684.99 अंक की गिरावट के साथ 75,520.76 अंक पर कारोबार कर रहा है। जनवरी के महीने में अब तक सेंसेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जो बड़ी गिरावट की ओर इशारा कर रही है।

8 महीने बाद अपने निचले स्तर पर पहुंचा निफ्टी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 265.35 अंक की गिरावट के साथ 22,826.85 अंक के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। जिसके चलते निफ्टी 7 जून यानी करीब 8 महीने बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल निफ्टी 195 अंकों की गिरावट के साथ 22,896.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वैसे, जनवरी महीने में निफ्टी में 3.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इसके और गिरने के आसार हैं।

इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे

Tags:

Budget 2025Donald TrumpPM ModiShare Market Crash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT