संबंधित खबरें
'हम भेदभाव नहीं करते', ओला-उबर ने दी सफाई, फोन मॉडल आधारित प्राइसिंग के दावे को किया सिरे से खारिज
खत्म हुआ झूठ का साम्राज्य! अडानी समूह पर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च पर लगेगा ताला
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: सस्टेनेबल मोबिलिटी और सर्कुलर इकोनॉमी के भविष्य पर जोर
'मैं साधारण परिवार से आता हूं…'अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने गुरु प्रसाद स्वामी से की मुलाकात, समाज की की मदद के लिए करेंगे काम
महाकुंभ में अडानी समूह ने शुरू किया महाप्रसाद सेवा, 50 लाख भक्तों को परोसा जाएगा भोजन
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin, क्या है इसकी कीमत और कैसे कर सकते है इससे मोटी कमाई? यहां जानें सब कुछ!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के को-लोकेशन मामले में सीबीआई ने शनिवार को 10 से ज्यादा शहरों में छापेमारी की है। इस दौरान एनएसई से जुड़े कई ब्रोकरों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, गांधीनगर, नोएडा, गुड़गांव और कोलकाता समेत कई शहरों में की जा रही है।
बताया गया है कि सीबीआई के निशाने पर वे ब्रोकर हैं जो चित्रा रामकृष्ण और सुब्रह्मण्यम के कार्यकाल के दौरान ज्यादा एक्टिव थे। सीबीआई पहले ही एनएसई की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा और ग्रुप आपरेटंग आफिसर आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। को-लोकेशन मामला एनएसई के कंप्यूटर सर्वर से गलत तरीके से सूचनाओं को शेयर ब्रोकर्स तक पहुंचाने से जुड़ा है।
आरोप है कि इन सूचनाओं के जरिए ब्रोकरों ने मार्केट से काफी मुनाफा कमाया। सीबीआई ने दिल्ली के ओपीजी सिक्योरिटीज के मालिक और स्टॉक ब्रोकर संजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज लिया है। सीबीआई की माने तो इस पूरे मामले में सेबी, एनएसई को मुंबई और अन्य जगहों के कई अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है।
सीबीआई उन आरोपों की जांच कर रही है जिनमें रामकृष्ण और सुब्रह्मण्यम के कार्यकाल के दौरान एनएसई अधिकारियों ने कुछ ब्रोकर को तरजीह दी तथा इससे अनुचित लाभ हासिल किए। सीबीआई ने चित्रा और सुब्रमण्यम के खिलाफ दायर आरोपपत्र में कहा था कि चित्रा 1 अप्रैल 2013 को एनएसई की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त की गई थीं।
चित्रा ही सुब्रमण्यम आनंद और उनकी पत्नी सुनीता आनंद को एनएसई में लाई थीं। दोनों का वेतन भी कई गुना बढ़ाया गया था। बताया गया है कि आनंद का वेतन पहले 15 लाख रुपए सालाना था, जिसे बढ़ाकर 1.68 करोड़ और फिर 4.21 करोड़ सालाना कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें : FDI में 83.57 अरब डालर रिकार्ड तेजी, जानिए इसका कारण, कौन से देश से आया कितना निवेश
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.