India News (इंडिया न्यूज़), Gas Cylinder Price, दिल्ली: गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से कटौती की गई है। यह कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है। 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कमी की गई है। इस बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है। इससे पहले दाम 1780 रुपये थे।
मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े 903 रुपये में बिक रहे हैं। वही उज्जवला योजना के तहत आने वाले लोगों को 200 का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है।
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में कीमत अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1482 रुपये हो गई ह।. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1695 रुपये में मिलेगा।
दिल्ली में घरेलू एलपीजी 903 रुपये का है। कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है। मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है। अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices of petroleum products लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.