संबंधित खबरें
नौकरी करने वालों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी? पहली बार मिलेगा Income Tax छूट का इतना बड़ा तोहफा
अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, Trump के शपथ ग्रहण से पहले ही झूम रहा अमेरिकी बाजार, डॉलर लगातार हो रहा मजबूत
'मेरी पत्नी बहुत ही सुंदर हैं, मैं उनको देखता रहता हूं', 90 घंटे काम की बहस पर आनंद महिंद्रा ने दिया नारायण मूर्ति को जवाब
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
Budget 2025: GST से लेकर इनकम टैक्स तक…आगामी बजट में PM Modi सभी वर्गों को देंगे बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी
पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
ITR Filing : जैसा की आप जानते है 2021 को खत्म होने में सिर्फ एक हफ्ता है। और यह जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है कि 31 दिसंबर तक आपको कई जरूरी काम भी निपटाने हैं। इन कामों में इनकम टैक्स रिटर्न भरना और PF खाते से नॉमिनी को जोड़ने बहुत जरूरी हैं। आपको यह 6 काम 31 दिसंबर से पहले निपटा लेने चाहिए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल साइट पर लगातार यह जानकारी दी जा रही है।
IT विभाग ने ट्वीट में कहा कि “साल का अंत आ गया है, इसलिए AY 2021-22 के लिए ITR फाइल करने की तारीख तय है। अंतिम दिन तक प्रतीक्षा न करें! ITR अभी फाइल करें! AY 2021-22 के लिए ITR दाखिल करने की तारीख 31 दिसंबर, 2021 है।”
Year-end is here, so is the due date to file ITR for AY 2021-22.
Don’t wait till the last day!
File NOW!
Extended due date to file the ITR for AY 2021-22 is 31st December, 2021.
Pl visit: https://t.co/GYvO3n9wMf#FileNow #ITR @FinMinIndia pic.twitter.com/r3TxRtFsKU— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 26, 2021
आपको यह जान न बहुत जरूरी है कि, समय रहते ITR फाइल करने से न केवल पेनल्टी से बचाव होता है, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। यदि आप निर्धारित तारीख के भीतर ITR दाखिल नहीं करते तो आपको जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसके अलावा नोटिस आने का डर भी रहता है। इसलिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना सबसे पहला जरूरी काम है।
EPFO ने सभी PF अकाउंट होल्डर्स को नॉमिनी जोड़ने के लिए कहा है। नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 तय की गई है। ऐसा न करने पर आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है। यदि आप ऐसा करते है तो यह नॉमिनी को ऑनलाइन क्लेम फाइल करने की भी सुविधा देता है। यह काम आप EPFO की साइट पर जाकर ही करा सकते है।
अगर आपका डीमैट अकाउंट है तो आपको 31 दिसंबर तक उसकी KYC करनी होगी अगर KYC नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। और आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।
वह लोग जिनकी कमाई 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न के साथ ही एक ऑडिट रिपोर्ट भी फाइल करनी होती है। आर्किटेक्ट, इंजीनियर, डॉक्टर, फिल्म एक्टर, वकील, टेक्नीशियंस जैसे प्रोफेशनल्स को तो 50 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर ही ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होती है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट फाइल करने की डेडलाइन भी 31 दिसंबर ही है।
Bank of Baroda ने फेस्टिवल सीजन में होम लोन ब्याज दर 6.50% तक घटा दिया है। नई ब्याज दर का फायदा नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा। ऐसे में अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो 31 दिसंबर तक अप्लाई करने पर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
यदि आप सरकारी कर्मचारी है और रिटायर्ड है तो हर साल आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता है। यह काम भी आपको 31 दिसंबर से पहले करवाना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी जनवरी 2022 की पेंशन बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं होगी। (ITR Filing)
Also Read : Spicejet Winter Sale 2021 अब कम पैसों में भर सकेंगे उड़ान, स्पीकेजेट लाया है ये कमाल ऑफर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.