संबंधित खबरें
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: भारत में इलेक्ट्रिक और स्मार्ट मोबिलिटी की नई शुरुआत
एनएसडीसी इंटरनेशनल ने स्टार्टअप स्टेयर्स में 10% हिस्सेदारी खरीदी, ड्रोन, ईवी, एआई और रोबोटिक्स सेक्टर के स्टार्टअप्स को मिलेगी नई उड़ान
पोर्शे इंडिया ने 2024 में तोड़ा रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स कारों में जबरदस्त बढ़ोतरी
भारतीय नौजवान उद्यमियों के आगे नतमस्तक हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk, कराई SpaceX की सैर
नौकरी करने वालों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी? पहली बार मिलेगा Income Tax छूट का इतना बड़ा तोहफा
अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, Trump के शपथ ग्रहण से पहले ही झूम रहा अमेरिकी बाजार, डॉलर लगातार हो रहा मजबूत
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Crude Oil Prices): अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट जारी है। पिछले कई दिनों से क्रूड आयल प्रति बैरल 100 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं बीते दिन यह 96 डॉलर प्रति बैरल तक भी आ गया। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 95.91 डॉलर बैरल पर आ गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.8 फीसदी घटकर 89.81 बैरल डॉलर पर रहा। दोनों की कीमतें हफ्ते के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा गिरीं।
क्रूड की गिरती कीमतों से मंदी की आशंका बढ़ रही है। क्योंकि मंदी की आशंका के चलते ही मांग में कमी आती है और दाम कम होते हैं। इसलिए क्रूड की वायदा कीमतों में गिरावट से मंदी आने के आसार दिख रहे हैं। मार्च के महीने में 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से अब तक क्रूड आॅयल के भाव नीचे ही हैं। बीते कुछ महीनों से तेल कंपनियों पर घाटे का बोझ बढ़ता जा रहा था लेकिन अब क्रूड आॅयल के दामों में गिरावट से इन कंपनियों को राहत मिली है। उधर देश में पेट्रोल और डीजल के दामों की बात करें तो इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन आयल कॉपोर्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट IOCL के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है और मुंबई में पेट्रोल 111.35 और 97.28 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर पर बरकरार है। देश में इस समय सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां पेट्रोल का भाव 84.10 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है।
बता दें कि देश में पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। 21 मई को सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी। पेट्रोल की कीमत पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसके बाद से देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं।
आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहीं BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें : डंपिंग रोकने की कवायद, आयातित माल के दौरान मूल नियमों में टकराव की स्थिति में एफटीए प्रावधान होगा लागू
ये भी पढ़ें : करोड़ों भारतीयों की पसंद पारले-जी बिस्किुट होगा सस्ता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.