इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Domestic auto parts वित्त वर्ष 2023 में वार्षिक आधार पर 10 से 15 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च के मुताबिक कच्चे माल (raw material) की लागत बढ़ने से वित्त वर्ष 22 की अपेक्षा वित्त वर्ष 23 में components business के बढ़ने की गति धीमी पड़ रही है। वित्त वर्ष 22 में सालाना आधार पर इस कारोबार के 20 से 25 फीसदी बढ़ने का अनुमान जताया गया है।
(Domestic auto parts business expected to grow by 15% annually)


auto-components
असली उपकरण निर्माताओं के उत्पादन में तेजी और निर्यात मांग में बढ़ोतरी के बरकरार रहने से कलपुर्जा कारोबार को गति मिल रही है। एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 22 में कच्चे माल की लागत में हुई बढोतरी अगले वित्त वर्ष भी जारी रहेगी। इसके अलावा मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में बिक्री में हुई बढोतरी भी अगले वित्त वर्ष जारी रहेगी।
Also Read: https://indianews.in/sports/ind-vs-sl-3rd-day-live/
वित्त वर्ष 23 में components business में लाभ के लगभग सपाट रहने या हल्की तेजी आने की संभावना जतायी गयी है। आपूर्ति बाधा, ईंधन की कीमतों में तेजी के कारण लॉजिस्टिक की बढ़ी लागत और कमोडिटी के दाम में तेजी से संचालन लागत (operating costs) अधिक रहेगी और पूंजीगत व्यय भी अधिक रहेगा। इस क्षेत्र के प्रदर्शन पर कोरोना की अगली लहर और तेजी से बदलती भू-राजनीतिक परिस्थितियों का भी असर रहेगा। इस क्षेत्र में शोध एवं विकास, प्रौद्योगिकी संबंधी समझौते और अधिग्रहण भी आगे जारी रहेगा।
Connect With Us: Twitter Facebook