इंडिया न्यूज, Mumbai News (Fire In Electric Car)
दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी में आग लगने की खबर आई है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के बाद इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का यह पहला मामला है। घटना मुम्बई की है जहां बीच सड़क पर सफेद रंग की टाटा नेक्सन ईवी धू धूकर जल गई। कार में आग लगने की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाते नजर आ रही है। इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के बाद कंपनी भी सकते में आ गई है। बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कार के मालिक ने इसे अपने आॅफिस में रेगुलर स्लो चार्जर से चार्जिंग पर लगाया था। इसके बाद जब वह कार में बैठकर कहीं जाने लगे तो अचानक कार में एक आवाज आई, जिसके साथ कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अलर्ट मिलने लगा। इसको देख कार मालिक तुरंत कार को साइड में लगाकर बाहर निकल आए। इसके कुछ समय बाद ही कार में आग लग गई। इलेक्ट्रिक कार में आग का यह पहला मामला है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
इस घटना के बाद कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि हम इस घटना का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही जानकारी साझा की जाएगी। हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए हैं। देश भर में लगभग 4 सालों में 30,000 से ज्यादा EVs ने कुल 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, यह इस तरह की पहली घटना है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की टाटा नेक्सन ईवी आग की लपटों में घिरी हुई है। इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हैं। बताया गया है कि कुछ देर बाद में आग को बुझा लिया गया।
गौरतलब है कि टाटा नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार की मोटर 129Bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसमें आटोमैटिक ट्रांसमिशन का आप्शन मिलता है। इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलती है। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
इस इलेक्ट्रिक कार की यह भी खासियत है कि इसे DC फास्ट चार्जर के जरिए मात्र एक घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि रेगुलर चार्जर से इसे 8 घंटे में 20 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : बफेट पावर लंच, अरबपति के साथ 150 करोड़ में मिला लंच करने का मौका
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने लॉन्च किया Niryat पोर्टल, जानिए इसकी खासियतें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.91 लाख करोड़ घटी, सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…
Umran Malik Going Unsold: कभी अपनी रफ्तार से क्रिकेट के दिग्गजों को अपना फैन बनाने…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की…