इंडिया न्यूज, Business News In Hindi (Sovereign Gold Bond Scheme):
सोने में निवेश करने वालों के लिए फिर से खुशखबरी है। सरकार एक बार फिर से सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की पहली किस्त खरीद के लिये 20 जून से 24 जून तक खुलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक इसके लिए इश्यू प्राइस 5,091 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है।
स्वर्ण बॉन्ड योजना 2022-23 की दूसरी श्रृंखला आवेदन के लिए 22 से 26 अगस्त के दौरान उपलब्ध होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको हर साल इश्यू प्राइस पर 2.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। यह रकम हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है। इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। एसजीबी की समयावधि 8 साल के लिए होगी। इसमें 5वें साल के बाद इसे प्रीमैच्योर रिडेंपशन किया जा सकता है। इस विकल्प का उपयोग उस तिथि पर किया जा सकता जिस पर ब्याज देय है।
इन निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट
आरबीआई के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में उन निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा जो इसमें आनलाइन अप्लाई करेंगे या फिर डिजिटल पेमेंट करेंगे। ऐसे निवेशकों को 1 ग्राम सोने के लिए 5,041 रुपए देने होंगे।
अधिकतम कितना सोना खरीद सकते हैं
बता दें कि सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी। इस योजना में सोने का भाव सस्ता पड़ता है। बोली लगाने या निवेश करने की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है।
इन जगहों से कर सकते हैं निवेश
इसमें निवेश के लिए आरबीआई ने कई तरह के विकल्प दिए हैं। इसमें बैंक की शाखाओं, पोस्ट आफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉपोर्रेशन आफ इंडिया के जरिए निवेश किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और आपके डीमैट खाते में ये बॉन्ड ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : देश के विदेशी मुद्रा भंडार मे गिरावट, 600 बिलियन डॉलर से आया नीचे
ये भी पढ़े : सभी पेट्रोल पंप यूएसओ के दायरे में, जानिए किस पर कितना पड़ेगा असर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube