ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / देश के Foreign Exchange Reserves में फिर गिरावट, 597.73 अरब डालर पर आया

देश के Foreign Exchange Reserves में फिर गिरावट, 597.73 अरब डालर पर आया

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 7, 2022, 11:51 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

देश के Foreign Exchange Reserves में फिर गिरावट, 597.73 अरब डालर पर आया

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में एक बार फिर से गिरावट आई है। 29 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में यह लगातार 7वीं बार 2.7 अरब डॉलर घटकर 597.73 अरब डॉलर पर आ गया है। यह आंकड़े रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी किए हैं। इससे पहले 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह गिरता हुआ 3.27 अरब डॉलर कम होकर 600.4 अरब डॉलर पर आ गया।

15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 31.1 करोड़ डॉलर कम होकर 603.7 अरब डॉलर, 08 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.47 अरब डॉलर घटकर 604 अरब डॉलर, 01 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह रिकॉर्ड 11.17 अरब डॉलर कम होकर 606.48 अरब डॉलर तथा 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.03 अरब डॉलर गिरकर 617.65 अरब डॉलर पर रहा।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 29 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.1 अरब डॉलर गिरकर 532.8 अरब डॉलर पर आ गया।

स्वर्ण भंडार में भी आई कमी

समीक्षाधीन सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) में भी कमी आई है। यह 1.164 अरब डॉलर घटकर 41.60 अरब डॉलर रह गया। एसडीआर भंडार 36.2 करोड़ डॉलर कम होकर 18.3 अरब डॉलर रहा। आईएमएफ में देश की आरक्षित स्थिति 29 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 5.001 अरब डॉलर कम होकर 59 मिलियन डॉलर है। 3 सितंबर, 2021 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 बिलियन डॉलर के आल टाइम हाई पर था।

रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी महंगाई

विशेषज्ञों का मानना है कि रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण पूरी दुनिया में रिकॉर्ड महंगाई पड़ रही है। क्रूड आॅयल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं एडिबल आॅयल और नेचुरल गैस की कीमतें भी बहुत तेजी से बढ़ी है। इनका भारत में भारत में बड़े पैमाने पर आयात होता है। इन्हीं कारणों से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : जनता पर फिर महंगाई का प्रहार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा

यह भी पढ़ें: Delhivery IPO का प्राइस बैंड तय, 11 मई को खुलेगा इश्यू

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Impact of RBI Repo Rate : इन 5 बैंकों ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Foreign Exchange Reserves

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT