संबंधित खबरें
भारत में कैसे करोड़पति बन रहे 30 की उम्र के लोग? 2030 तक होने वाला है बड़ा धमाका, जानें कमाई के 3 जबरदस्त तरीके
निर्मला सीतारमण ने भगोड़े विजय माल्या को खून के आंसू रुलाया, कैसे विदेश में बैठे क्रिमिनल को निचोड़ा? खुद सुनाया दोगुने लगान का दर्द
हाईकोर्ट ने धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास के लिए Adani Group को दिए गए टेंडर को रखा बरकरार
Adani की सकारात्मकता के मुरीद हुए Kapil Dev, टीम इंडिया को दी सीख लेने की नसीहत
कौन हैं विधि सांघवी जो चलाती हैं ₹44,820 करोड़ की कंपनी? इनके नेतृत्व में रॉकेट की रफ्तार से भर रही है उड़ान, मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
अदाणी समूह ने 'We Do It' अभियान की घोषणा की, जाने कैसे आम लोगों को मिलेगी इससे मदद?
India News (इंडिया न्यूज़), Go First Flights Cancellation, नई दिल्ली: आर्थिक तंगी झेल रही घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट (Go First) ने एक बार फिर से अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइंस ने 6 जुलाई 2023 के लिए अपने उड़ानों को रद्द किया है। बता दें कि 3 मई के बाद ये 12वीं बार है जब घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानों को कैंसिल किया है। एयरलाइंस ने पहले 30 जून तक के लिए अपनी उड़ानों को रद्द किया था।
गो फर्स्ट ने इसे लेकर कहा, “हमें एहसास है कि उड़ानें रद्द होने से आपके यात्रा के प्लान पर असर पड़ा है। हमसे जो भी हो सकता है, हम आपकी सहायता करने के लिए समर्पित हैं। जैसे कि आपको पता है कंपनी ने फौरन ऑपरेशन शुरू करने और रिजॉल्युशन के लिए आवेदन किया हुआ है। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही बुकिंग शुरू कर सकेंगे।”
Due to operational reasons, Go First flights until 6th July 2023 are cancelled. We apologise for the inconvenience caused and request customers to visit https://t.co/FdMt1cRR4b for more information. For any queries or concerns, please feel free to contact us. pic.twitter.com/LFsvhNyEHD
— GO FIRST (@GoFirstairways) June 29, 2023
गो फर्स्ट ने इससे पहले बुधवार को एविएशन सेक्टर के रेग्यूलेटर डीजीसीए (DGCA) के पास एयरलाइंस के अपने रिवाइवल प्लान को जमा करा दिया है। डीजीसीए के अधिकारियों से रिजॉल्युशन प्रोफेशनल्स ने मुलाकात करके रिवाइवल प्लान को लेकर बातचीत की है।
एयरलाइंस ने कहा है कि डीजीसीए को रिजॉल्युशन प्रोफेशनल्स ने इस बात का भरोसा दिया है कि ऑपरेशन शुरू करने के लिए पर्याप्त ग्राउड स्टॉफ और पायलट्स मौजूद रहेंगे। Go First ने उड़ानों को शुरू करने को लेकर अपने प्लान में कहा कि अधिकतर एयरपोर्ट्स से वह उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव देती है। प्रति दिन 70 रूट्स में 160 उड़ानें भर सकेंगी।
अपनी खराब वित्तीय हालात की वजह से गो फर्स्ट ने 3 मई, 2023 से अपनी उड़ानों को कैंसिल कर दिया था। बता दें कि घरेलू बाजार में गो फर्स्ट सस्ती हवाई सेवा देने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। लंबे वक्त से घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट वित्तीय संकट झेल रही थी। जिसके बाद एयरलाइंस ने 3 मई को अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थीं। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी कि NCLT का रुख करते हुए खुद का दिवालिया करने के लेकर आवेदन दे दिया था। जिसे NCLT ने स्वीकार कर लिया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.