Gold And Silver Prices

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने चांदी की कीमतों में तेजी आई है। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 53,392 रुपए हो गई। वहीं चांदी के दाम में भी 1.34 फीसदी का जोरदार उछाल आया और इसकी कीमत 69,957 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

बता दें कि 14 अप्रैल से सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले आभूषण बनाने वाले 22 कैरेट का सोना 600 रुपये बढ़ गया था, जबकि बिस्कुट-ईंट वाले 24 कैरेट के सोने में 400 और सस्ते आभूषण वाले 18 कैरेट का सोना 300 रुपये बढ़ा था।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग (Gold And Silver Prices)

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

गोल्ड खरीदते समय हॉलमार्क का रखें ध्यान (Gold And Silver Prices)

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

Also Read : सेंको गोल्ड लाएगी 525 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज

Read More: किसी भी वक्त हो सकता है एलआईसी आईपीओ का ऐलान, एंकर इंवेस्टर के लिए सरकार ने कई विदेशी कंपनियों को दिया न्योता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube