संबंधित खबरें
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: सस्टेनेबल मोबिलिटी और सर्कुलर इकोनॉमी के भविष्य पर जोर
'मैं साधारण परिवार से आता हूं…'अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने गुरु प्रसाद स्वामी से की मुलाकात, समाज की की मदद के लिए करेंगे काम
महाकुंभ में अडानी समूह ने शुरू किया महाप्रसाद सेवा, 50 लाख भक्तों को परोसा जाएगा भोजन
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin, क्या है इसकी कीमत और कैसे कर सकते है इससे मोटी कमाई? यहां जानें सब कुछ!
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: भारत में इलेक्ट्रिक और स्मार्ट मोबिलिटी की नई शुरुआत
एनएसडीसी इंटरनेशनल ने स्टार्टअप स्टेयर्स में 10% हिस्सेदारी खरीदी, ड्रोन, ईवी, एआई और रोबोटिक्स सेक्टर के स्टार्टअप्स को मिलेगी नई उड़ान
इंडिया न्यूज, Delhi News (Gold Silver Weekly Prices):
बीते सप्ताह सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते सोने की कीमत में 233 रुपए की गिरावट आई है। 20 जून को सोना 51,064 रुपए पर था, जो अब 50,829 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सप्ताह के दौरान गोल्ड का रेट एक दिन 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर पाया था।
हालांकि इस गिरावट के बाद भी सोने का भाव अपने आलटाइम हाई से करीब 5,300 रुपए नीचे चल रहा है। दरअसल अगस्त 2020 में सोने ने अपना आलटाइम हाई सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम का स्तर टच किया था। इसके बाद सोने के दामों में गिरावट आ गई और सोना 42 हजार तक भी गया।
वहीं चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 1,700 रुपए रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। हफ्ते की शुरूआत यानि 20 जून को एक किलो चांदी की कीमत 61,067 रुपए पर थी जो अब 25 जून को 59,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस हिसाब से एक हफ्ते में चांदी की कीमत 1,717 रुपए प्रति किलो कम हुई है। चांदी अपने अधिकतम स्तर से करीब 20,630 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है। अबतक का चांदी का हाई 79,980 रुपए प्रति किलो है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 24 जून को अधिकतम 50,829 रुपये रहा जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव 50,625 रुपये रहा। बीते सप्ताह की बात करें तो गोल्ड का रेट 51,657 रुपये से लेकर 51,185 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहा। बता दें कि सोने की उक्त कीमतों पर टैक्स नहीं लगाया गया है। सोने पर अलग से जीएसटी शुल्क देना पड़ता है।
गौरतलब है कि सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। कइखअ सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। ये भी जानना जरूरी है कि 22 कैरेट और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए सोने का रिटेल दाम आप आपने मोबाइल पर जान सकते हैं। यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ
ये भी पढ़े : आरबीआई रुपये की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध, उतार चढ़ाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा : आरबीआई डिप्टी गवर्नर
ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.