ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / कल खुलने वाला हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ, ग्रे मार्केट प्रीमियम पर जबरदस्त रिस्पांस

कल खुलने वाला हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ, ग्रे मार्केट प्रीमियम पर जबरदस्त रिस्पांस

BY: Mohit Saini • LAST UPDATED : September 13, 2022, 3:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कल खुलने वाला हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ, ग्रे मार्केट प्रीमियम पर जबरदस्त रिस्पांस

Harsha Engineers International IPO Know gray market premium price

इंडिया न्यूज़, (Harsha Engineers International IPO) : अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहत हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मार्केट में एक के बाद एक आईपीओ की लाइन लगी हुई है। वहीं आपको बता दें कल यानि बुधवार को हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। अगले दो दिन यह आईपीओ बाजार ने सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 16 सितंबर को आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। हालांकि इस आईपीओ को लेकर खास बात यह है कि इसके खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ का प्रीमियम भाव 60 फीसदी से ऊपर चल रहा है। आईये जानते हैं आईपीओ से जुड़ी अन्य बातें,जो निवेशकों के लिए लाभदायक हैं।

जानिए कब क्या-क्या होगा

बीयरिंग कैजेस (Bearing Cages) बनाने वाली कंपनी हर्षा इंजीनियर (Harsha Engineer) 21 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट होगा। आईपीओ में सफल निवेशकों के शेयर 23 सितंबर को उनके डिमैट अकाउंट में आ जाएंगे। वहीं, आईपीओ के लिस्टिंग 26 सितंबर को होगी। आईपीओ तहत कंपनी ने बाजार से 755 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 314-330 रुपए रखा है। कंपनी बीएससी और एनएससी दोनों पर ही लिस्ट होगी।

लॉट साइज 45 शेयरों का

कंपनी 755 करोड़ रुपए के आईपीओ में 455 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी,जबकि 300 करोड़ रुपए इक्विटी मौजूदा शेयरधारकों की ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कम से कम 45 इक्विटी शेयरों की बोली लगाने होगी। मतबल आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयरों का निर्धारित किया गया है।

मिली राशि का उपयोग यहां पर होगा

कंपनी आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल फंड के उपयोग में करेगी। कंपनी को 270 करोड़ रुपए से कर्ज चुकाना है। वहीं, वर्किंग कैपिटल 76 करोड़ रुपए का फंड रखा है। इसके अलावा बेच फंड में 7.12 करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर रिपेयर और मौजूदा फैसिलिटीज का रेनोवेशन के इस्तेमाल में करेगी।

QIBs के सबसे अधिक हिस्सा रिजर्व

कंपनी आईपीओ के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है। 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स रिजर्व रखा है। कंपनी गुजरात के अहमदाबाद स्थित है।

यह है ग्रे मार्केट प्रीमियम भाव

आईपीओ के खुलने से पहले इसको ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला है। ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्रीमियम भाव 200 रुपये से लेकर 220 रुपये तक चल रहा है। इससे साफ है कि कपंनी के शेयर 530-550 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट हो सकते हैं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT