Live
Search
Home > Business News > Aadhar UAN Linking: घर बैठे-बैठे इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आधार से UAN को ऐसे करें लिंंक, डीटेल में जानें पूरा प्रोसेस

Aadhar UAN Linking: घर बैठे-बैठे इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आधार से UAN को ऐसे करें लिंंक, डीटेल में जानें पूरा प्रोसेस

इसे लिंक कराने के लिए भी आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप घर बैठे-बैठे कुछ आसान स्टेप्स में इसे आसानी से लिंक करा सकते हैं. आइए जानते हैं आसान स्टेप्स मे आधार को UAN से कैसे लिंक करें.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 30, 2026 12:34:06 IST

Mobile Ads 1x1

Aadhar UAN Linking: पीएफ (प्रोविडेंट फंड) या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) कर्मचारियों के लिए एक समर्थन योजना है, जिससे वे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचा सकते हैं. वेतन कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य है. कई बार पीएफ नहीं कटने पर या पीएफ निकलवाने के लिए लोगों को ईपीएफ के दफ्तर में लंबी-लंबी लाइनें लगाकर पूरा दिन बर्बाद करना पड़ता है. दफ्तर के चक्कर लगाने से बचने के लिए आपको अपना अपना UAN आधार कार्ड से लिंक करा लेना चाहिए.

इसे लिंक कराने के लिए भी आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप घर बैठे-बैठे कुछ आसान स्टेप्स में इसे आसानी से लिंक करा सकते हैं. आइए जानते हैं आसान स्टेप्स मे आधार को UAN से कैसे लिंक करें. 

UAN को आधार से कैसे करें लिंक? 

  1. अगर आप अपने आधार को UAN से लिंक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें. 
    इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO मेंबर के होम पेज पर जाना है. 
    आप चाहें तो EPFO की ई-सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर भी जा सकते हैं.
    अब आपको अपने ईपीएफ को लॉग-इन करना है और UAN एक्टिवेट ऑनलाइन और यूएनएन लॉगिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को एक्टिवेट करना है. 
    इसके बाद आपको अपने अकाउंट की KYC करानी है. इसके बाद आधार नंबर डालें और अपना नाम दर्ज करें.
    अब आपका आधार यूआईडीएआई के डाटा से मिलाया जाएगा 
    इसके बाद आपको UAN और आधार के लिंक होने का इंतजार करा है. जानकारी सही होने के बाद यह अप्रूव्ड हो जाएगा. 

लिंक होने के बाद आएगा मैसेज 

आप द्वारा UAN और आधार के लिंक कराए जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms आएगा, जिससे पता चल जाएगा कि आपका UAN आधार से लिंक हो चुका है. लिंक हो जाने के दो दिन बाद आपके केवाईसी अकाउंट पर वेरिफाइड दिखाई देने लगेगा. 

EPF को आधार से जोड़ना क्यों है जरूरी? 

EPF को आधार से जोड़ना अब सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. दरअसल, जब आप EPF को आधार से जोड़ते हैं तो डेटा में किसी प्रकार की गलती नहीं होती है. इसके साथ ही ऐसा करनेसे ड्युप्लिकेट UAN बनने की संभावना न के बराबर हो जाती है और आपका पैसा सुरक्षित रहता है. हालांकि, आप Umang ऐप से भी अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं और बैलेंस का भी पता लगा सकते हैं.

MORE NEWS