इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़ा है। जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसे 7,019 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 4,403 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
वहीं पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो 2021-22 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 23,339.49 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले बैंक को 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 16,193 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
बैंक ने बताया है कि मुनाफे में इजाफा प्रोविजनिंग में कमी से देखने को मिला है। 2021-22 की चौथी तिमाही में टैक्स को छोड़कर अन्य प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 63 फीसदी कम होकर 1,069 करोड़ रुपये पर रह गई है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की चौथी तिमाही में ये आंकड़ा 2,883 करोड़ रुपए पर रहा था।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने डिविडेंड (ICICI Bank Dividend) की भी घोषणा की है। बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयरों के लिए 5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसे अभी बैंक के सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। शुक्रवार को इसके शेयर 747.35 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। 31 मार्च, 2022 तक बैंक के कुल ब्रांचेज की संख्या 5,418 और एटीएम की संख्या 13,626 थी।
बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक को ब्याज से नेट 12,605 करोड़ रुपये की इनकम हुई। यह वित्त वर्ष 2020-21 के 10,431 करोड़ रुपये के नेट इनकम से 21 फीसदी ज्यादा है। वहीं कुल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 10,64,572 करोड़ रुपये रहा. टर्म डिपॉजिट्स 9 फीसदी बढ़कर 5.46 लाख करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़ें : रिलायंस ने रद्द की फ्यूचर ग्रुप के साथ डील, बताया ये कारण
यह भी पढ़ें : LIC के 3.5 फीसदी शेयर 21000 करोड़ में बेचेगी सरकार, मई के पहले हफ्ते में IPO आने की उम्मीद
यह भी पढ़ें : स्टील उत्पादन में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि, विश्व के 10 बड़े उत्पादक देशों में सिर्फ भारत में ही बढ़ा प्रोडक्शन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…