इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एक तरफ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का रुख भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) से मुड़ रहा है जिसके चलते बाजार में बिकवाली हावी है। वहीं इसका असर भारतीय मुद्रा पर भी पड़ रहा है। इसके चलते आज हफ्ते के पहले ही शुरूआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 52 पैसे कमजोर हो गया। इस गिरावट के साथ रुपया 77.42 (अस्थायी डॉलर) के निचले स्तर पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 76.90 पर बंद हुआ था।
दरअसल, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला और फिर गिरावट दर्ज करते हुए 77.42 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट दर्शाता है। वहीं, इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दशार्ने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.02 पर पहुंच गया।
गिरावट की असली वजह
रुपया में लगातार गिरावट पर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ी चिंताओं के कारण निवेशक जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। आज वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत बढ़कर 112.55 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।
यह भी पढ़ें : Stock Market में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 850 अंक लुढ़का
यह भी पढ़ें: Sensex की टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 2.85 लाख करोड़ की गिरावट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube