इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी के बावजूद सोने चांदी के दाम भारतीय बाजार में कम हुए हैं। इसलिए यदि आप सोने चांदी के आभूषण बनवाना चाहते हैं तो ये समय बिल्कुल सही है। क्योंकि आने वाले दिनों में सोने चांदी के दामों में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल सोने का भाव गिरकर 50,500 रुपए से नीचे आ गया है जोकि दो सप्ताह का निचला स्तर है। उधर, एक किलो चांदी भी 60 हजार से नीचे बिक रही है। हालांकि चांदी की कीमत में मामूली उछाल आया है।
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर आज 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 109 रुपये कम होकर 50,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले कारोबार की शुरूआत में सोने का दाम 50,549 रुपये था। लेकिन मांग में नरमी के कारण इसकी कीमत में 0.22 फीसदी की गिरावट आ गई।
दूसरी ओर चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 32 रुपये बढ़कर 59,536 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। जबकि कारोबार की शुरूआत में चांदी का भाव 59,513 रुपये था। कारोबार शुरू होने पर चांदी की मांग में तेजी आई जिसके बाद इसके भाव बढ़ने लगे।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जल्द ही सोने में तेज उछाल आएगा जिसके कारण घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें बढ़ सकती है। अमेरिका के 10 साल वाले बॉन्ड यील्ड में गिरावट और डॉलर में नरमी की वजह से अब सोने में मांग बढ़ने वाली है। फिलहाल अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,824 डॉलर प्रति औंस है। वहीं चांदी की हाजिर कीमत 21 डॉलर प्रति औंस है, जोकि पिछले बंद से 0.06 फीसदी ऊपर है।
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। दरअसल, करड द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में ही बेचा जाता है। कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। ये कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।
ये भी पढ़ें : बफेट पावर लंच, अरबपति के साथ 150 करोड़ में मिला लंच करने का मौका
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने लॉन्च किया Niryat पोर्टल, जानिए इसकी खासियतें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : इलेक्ट्रिक कार में आग का पहला मामला, धू धूकर जली टाटा नेक्सन ईवी
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2025 की तैयारियां इन…
Hezbollah Nasrallah News: जब पिछले साल इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की…
Border Gavaskar Trophy: रविवार को भारत की हार के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 समाप्त हो…
Acharya Balkrishna Tips For Control Sugar: आचार्य बालकृष्ण ने बताया शुगर कंट्रोल करने का ऐसा नायब…
ऐसी भी खबरें हैं कि इजरायल ईरान पर हमला कर सकता है क्योंकि यमन के…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Case Delhi: चीन में पिछले कई दिनों से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस…