इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड प्रतिफल उच्च रहने के कारण आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंड में सोना वायदा लगभग 0.34 फीसदी यानि कि 173 रुपये की गिरावट के साथ 50,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर चांदी वायदा करीब 1.27 फीसदी या 781 रुपये की गिरावट के साथ 60,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बता दें कि कीमती धातु की कीमतों में लगातार 4 दिन से गिरावट जारी है। इस दौरान सोने में लगभग 500 रुपये की गिरावट आ चुकी है। हाजिर चांदी में 1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 21.45 डॉलर प्रति औंस हो गई। वैश्विक बाजारों में, सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,827.03 डॉलर प्रति औंस हो गया क्योंकि अमेरिकी डॉलर दो दशक के उच्च स्तर के करीब था। मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के लिए ग्रीनबैक-कीमत वाले बुलियन को अधिक महंगा बनाता है।

घर बैठे पता करें लेटस्ट दाम

सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

कैसे तय होती है सोने की कीमत

ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है।

गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। मान लो यदि 24 कैरेट सोने का रेट 50,000 रुपए है। बाजार में इसे खरीदने जाते हैं तो 22 कैरेट सोने का दाम (50000/24)x22=45833.30 रुपए होगा। ऐसे ही 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी तय होगी। (50000/24)x18=37500 इसके अलावा मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी अलग से लगाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें : बफेट पावर लंच, अरबपति के साथ 150 करोड़ में मिला लंच करने का मौका

ये भी पढ़े : शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स में 510 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15500 के नीचे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.91 लाख करोड़ घटी, सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube