ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / सिरमा एसजीएस टेक आईपीओ को मिली शानदार प्रतिक्रिया, 4.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

सिरमा एसजीएस टेक आईपीओ को मिली शानदार प्रतिक्रिया, 4.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : August 18, 2022, 4:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सिरमा एसजीएस टेक आईपीओ को मिली शानदार प्रतिक्रिया, 4.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

Sirma SGS Tech IPO Subscription

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Sirma SGS Tech IPO Subscription): सिरमा एसजीएस टेक के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के चौथे और आखिरी दिन दोपहर साढ़े 12 बजे तक यह 450 फीसदी यानी 4.5 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। 840 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 12 अगस्त को निवेशकों के लिए खुला था। आज इस आईपीओ में निवेश का आखिरी दिन था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

766 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

इस आईपीओ के तहत 766 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि प्रमोटर वीना कुमारी टंडन अपने 33.69 लाख इक्विटी शेयर आफर फॉर सेल के तहत बेचेंगी। इस आईपीओ में 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया।

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव

ग्रे मार्केट में Syrma SGS Tech के IPO का भाव 35 से 40 रुपए प्रीमियम पर चल रहा है। अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 245 रुपये यानि 15 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है। हालांकि ग्रे मार्केट में शेयर का भाव में उतार चढ़ाव रहा है। बीते दिन बुधवार को ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर था।

जानिए सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बारे में

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत की लीडिंग और सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के पास R&D-बेस्ड इनोवेशन और अच्छी अनुभवी मैनेजमेंट टीम है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हाई ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए इसमें निवेशक पैसा लगा सकते हैं।

इतना ही नहीं, कंपनी को भौगोलिक रूप से डाइवर्सिफाइड मैन्युफैक्चरिंग लोकेशंस उत्तर और दक्षिण भारत में अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को कुशलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम बनाते हैं। कंपनी का बिजनेस मॉडल प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट डिजाइन से शुरू होता है और ओवरआल इंडस्ट्री वैल्यू चेन के हर सेग्मेंट पर फोकस है। यह उन्हें ट्रेडिशनल ओईएम या ओडीएम-बेस्ड कंपनियों पर प्रतिस्पर्धात्मक लाभ देता है।

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 60175 पर आया, निफ्टी 17900 के करीब

ये भी पढ़ें : अद्भुत है राकेश झुनझुनवाला की कहानी, 5000 रुपए से खड़ा कर दिया 46 हजार करोड़ का एम्पायर

ये भी पढ़ें : 4 दिन बैंकों में कामकाज बंद, जानिए आने वाले दिन भी कब बंद रहेंगे बैंक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT