संबंधित खबरें
नौकरी करने वालों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी? पहली बार मिलेगा Income Tax छूट का इतना बड़ा तोहफा
अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, Trump के शपथ ग्रहण से पहले ही झूम रहा अमेरिकी बाजार, डॉलर लगातार हो रहा मजबूत
'मेरी पत्नी बहुत ही सुंदर हैं, मैं उनको देखता रहता हूं', 90 घंटे काम की बहस पर आनंद महिंद्रा ने दिया नारायण मूर्ति को जवाब
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
Budget 2025: GST से लेकर इनकम टैक्स तक…आगामी बजट में PM Modi सभी वर्गों को देंगे बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी
पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार
India News (इंडिया न्यूज़), LinkedIn Layoffs, नई दिल्ली: अमेरिका-यूरोप की मंदी का सबसे अधिक असर टेक सेक्टर की नौकरियों में देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ वक्त में ट्विटर, गूगल, अमेजन और मेटा आदि जैसी कई कंपनियों में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी हुई है। इस लिस्ट में अब माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन की स्वामित्व वाली कंपनी लिंक्डइन का नाम भी शामिल हो गया है। बिजनेस प्रोफेशनल की सोशल मीडिया साइट LinkedIn ने भी अपने 716 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि अपनी चाइनीज जॉब ऐप्लिकेशन ऐप को भी वह जल्द बंद करने वाली है।
बता दें कि LinkedIn में बीस हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। बीते साल हर तिमाही में कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऐसे में प्रॉफिट के बाद भी कंपनी का ये छंटनी का फैसला सभी को हैरान कर देने वाला है। खबर के अनुसार कंपनी ने वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए छंटनी का फैसला किया है।
लिंक्डइन के CEO रयान रोसलैंस्की ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “बदलते माहौल में हमने अपने ग्लोबल बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (GBO) में बड़े बदलाव किए हैं। साथ ही चाइनीज जॉब ऐप्लिकेशन को बंद करने का फैसला किया है। इसके बाद कंपनी के कुल 716 लोगों की नौकरी पर असर पड़ने वाला है।” रोसलैंस्की ने बताया कि ऑपरेशन, सपोर्ट और सेल्स की टीम में छंटनी की जाएगी। जिससे कोई भी निर्णय लेने में तेजी आए।
LinkedIn में छंटनी के साथ-साथ CEO ने कई नई नौकरियां को लेकर भी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि कंपनी में हुए कुछ बदलावों के बाद कुल 250 पदों पर नौकरियां भी निकाली जाएंगी। ऐसे में छंटनी का शिकार हुए इंप्लाइज भी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि अपने चाइनीज जॉब ऐप्लिकेशन ऐप InCareer के ऑपरेशन को कंपनी 9 अगस्त, 2023 तक पूरी तरह से बंद कर देगी। CEO रयान रोसलैंस्की ने बताया कि InCareer ने शुरुआत में कुछ बड़ी सफलता हासिल की थी। लेकिन इस बदलते वैश्विक माहौल में InCareer को बंद कर देना ही LinkedIn के लिए लाभकारी साबित होगा।
Also Read: अब दिल्ली की बसें देगीं ओला-उबर को मात, AC, WiFi और कई वर्ल्ड क्लास फीचर्स से होगी लैस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.