India News, New Delhi : सेंसेक्स की टॉप कंपनियों की मार्केट कैपिटल में एक बार फिर से गिरावट आई है। बीते सप्ताह टॉप 10 में से 8 कंपनियों की बाजार हैसियत 2,48,372.97 करोड़ रुपए कम हुई है। इनमें से भी सबसे अधिक नुकसान दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।
इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन भी कम हुआ। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैपिटल में थोड़ा उछाल आया है। दरअसल, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,041 अंक यानि कि 3.72 प्रतिशत टूटा।
किस कंपनी को कितना नुक्सान
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,30,627.7 करोड़ रुपये घटकर 16,42,568.98 करोड़ रुपये रह गया। वहीं एसबीआई की मार्केट कैपिटल में 35,073.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,97,189.84 करोड़ रुपये पर आ गई। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 29,279.72 करोड़ रुपये टूटकर 4,70,856.80 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 16,869.36 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,32,432.92 करोड़ रुपये पर आ गया।
HDFC Bank की बाजार पूंजीकरएा 14,427.28 करोड़ रुपये कम होकर 7,16,641.13 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 11,533.26 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,78,620.36 करोड़ रुपये पर आ गई। दूसरी ओर टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 7,153.45 करोड़ रुपये घटकर 12,48,998.89 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 3,408.48 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,86,636.58 करोड़ रुपये पर आ गया।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
समीझाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैपिटल 10,514.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,582.56 करोड़ रुपये हो गई। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,231.33 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,53,200.33 करोड़ रुपये रहा।
Sensex की टॉप 10 कंपनियां
बता दें कि सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।