ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / 2022 में प्रवासियों ने देश भेजे $100 अरब : वित्त मंत्री का बयान, 'परदेस में बसे लोग 'वास्तविक राजदूत'

2022 में प्रवासियों ने देश भेजे $100 अरब : वित्त मंत्री का बयान, 'परदेस में बसे लोग 'वास्तविक राजदूत'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 10, 2023, 10:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

2022 में प्रवासियों ने देश भेजे $100 अरब : वित्त मंत्री का बयान, 'परदेस में बसे लोग 'वास्तविक राजदूत'

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2022 के दौरान भारतवंशियों द्वारा देश में भेजी गई रकम इसके पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़कर करीब 100 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है। देश के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्होंने ये आंकड़े पेश किए। आपको बता दें, निर्मला सीतारमण ने इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के एक सत्र के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद 2022 के दौरान भारतवंशियों ने विदेश से देश में लगभग 100 अरब अमेरिकी डॉलर भेजे जो 2021 के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा है।

प्रवासी भारतीयों को भारत का वास्तविक राजदूत दिया करार

जानकारी दें, सीतारमण ने आगे कहा कि लोगों ने सोचा था कि महामारी के प्रकोप के चलते भारत लौटे पेशेवर शायद लौटकर विदेश नहीं जाएंगे, लेकिन वे वहां पहले के मुकाबले ज्यादा तादाद में रोजगार के लिए गए और पहले के मुकाबले ज्यादा रकम देश में पहुंचाई। सबसे बड़ी बात तो यह रही वित्त मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भारत का वास्तविक राजदूत करार दिया और उनसे अपील की कि जहां तक संभव हो सके, वे भारत में बने उत्पादों और सेवाओं का इस्तेमाल करें ताकि देश के अलग-अलग ब्रांड का दुनिया भर में प्रचार हो सके।

भारत को विदेशों में मजबूती से किया जा रहा प्रस्तुत

वित्त मंत्री ने कहा कि भारतवंशियों द्वारा देश के छोटे-बड़े कारोबारियों के साथ भागीदारी भी की जानी चाहिए ताकि आजादी के अमृत काल के दौरान अगले 25 साल में प्रवासी भारतीयों के उद्यमिता कौशल को भुनाया जा सके। सीतारमण ने यह भी कहा कि चीन प्लस वन नीति के बाद दुनिया अब यूरोपीय संघ (ईयू) प्लस वन नीति की बात भी कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के सामने भारत को ऐसे देश के रूप में पूरी मजबूती से प्रस्तुत कर रही है जहां वे चीन और ईयू के अलावा अपने कारखाने लगा सकती हैं।

चार आई पर ध्यान केंद्रित करेगा भारत

आखिर में सीतारमण ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल तकनीक, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग, दवा निर्माण व अन्य क्षेत्रों में भारतीय पेशेवरों के दबदबे का हवाला देते हुए कहा कि देश ज्ञान और प्रगति का वैश्विक केंद्र बन रहा है। आजादी के अमृत काल में आकांक्षाओं से भरा भारत चार आई पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और इन्क्लूजन शामिल हैं।

Tags:

dollarFinance Minister Nirmala SitharamanNirmala SitharamanUS Dollar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT