संबंधित खबरें
उधार पर चल रही है पूरी दुनिया, सबसे ताकतवर देश का दिखावा हुआ एक्सपोज, जानें कर्ज के मामले में भारत का कौन सा नंबर?
भारत में कैसे करोड़पति बन रहे 30 की उम्र के लोग? 2030 तक होने वाला है बड़ा धमाका, जानें कमाई के 3 जबरदस्त तरीके
निर्मला सीतारमण ने भगोड़े विजय माल्या को खून के आंसू रुलाया, कैसे विदेश में बैठे क्रिमिनल को निचोड़ा? खुद सुनाया दोगुने लगान का दर्द
हाईकोर्ट ने धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास के लिए Adani Group को दिए गए टेंडर को रखा बरकरार
Adani की सकारात्मकता के मुरीद हुए Kapil Dev, टीम इंडिया को दी सीख लेने की नसीहत
कौन हैं विधि सांघवी जो चलाती हैं ₹44,820 करोड़ की कंपनी? इनके नेतृत्व में रॉकेट की रफ्तार से भर रही है उड़ान, मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
इंडिया न्यूज़, New CEO of Starbucks: कॉफी हाउस की मल्टीनेशनल चेन स्टारबक्स (Starbucks) की काफी का आज हर कोई दीवाना है। हर कोई इसकी कॉफी पीना चाहता है। हालांकि क्या आपको पता है कि स्टारबक्स अपने बिजनेस मॉडल को और गाति देने के लिए नए सीईओ को चुना है। स्टारबक्स ने इसके लिए एक भारतीय मूल निवासी पर अपना भरोसा कायम किया है। कंपनी ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी (सीईओ) नियुक्त किया है। नरसिम्हन का स्टारबक्स के सीईओ के रूप में कार्यकाल अक्टूबर, 2022 से शुरू होगा। कंपनी ने अंतरिम सीईओ का कार्यकाल भी बरकरार रखा है।
स्टारबक्स के बने नए सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन की उम्र 55 साल है। वह स्टारबक्स में 1 अक्टूबर, 2022 से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। इससे पहले नरसिम्हन ने लाई सोल एंड इन्फामिल बेबी, यूके स्थित Reckitt Benckiser Group PLC के चीफ के तौर पर काम करने का अनुभव रहा है।
स्टारबक्स के नए सीईओ की नियुक्त पर कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष मेलोडी हॉब्सन ने कहा कि हमे कंपनी के सीईओ के तौर पर हमें एक असाधारण व्यक्ति मिला है। ऐसा कंपनी उम्मीद करती है कि वह यहां उल्लेखनीय काम करेंगे। इस साल 1 अक्टूबर से लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के तौर पर काम करना शुरू करेंगे।
आगे हॉब्सन ने कहा कि नए सीईओ चुनने के बाद भी कंपनी ने हावर्ड शूल्ट्ज को अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के तौर पर काम करने को कहा है। कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है कि वह नए सीईओ की जरूरत पड़ने पर मदद कर सके। कंपनी को अपनी ग्रोथ पाने के लिए वर्कर्स की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि स्टारबक्स का लक्ष्य है कि इस दशक तक दुनियाभर में 20000 नए कैफे खोलना है। इसके साथ ही, कंपनी को अपना इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट को भी सुधारना है।
लक्ष्मण नरसिम्हन ने अपनी ग्रेजुएट की पढ़ाई भारत से पुणे यूनिवर्सिटी के की है। उसके बाद उन्होंने पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के लाउडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और इंटरनेशनल स्टडीज से मास्टर डिग्री की है। उन्होंने सितंबर 2019 में Reckitt ज्वाइन किया था। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कंपनी की काफी मदद की थी। इसके अलावा वह दुनिया के कई बड़ी कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, देश के चार प्रमुख महानगरों में आज मिलेगा इस भाव में तेल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.