संबंधित खबरें
सीतारमण ने यहां कर दिया निराश, औधें में मुंह गिरे दुनिया के 5वें सबसे बड़े नेटवर्क के शेयर्स
ये कैसा टूरिज्म, अब भारत करेगा दुनिया भर के लोगों का इलाज! क्या है निर्मला सीतारमण का मास्टर प्लान?
शेयर मार्केट को नहीं पसंद आया Budget 2025? वित्त मंत्री के भाषण के बीच हुआ बड़ा कांड, लगी 2.41 लाख करोड़ की चपत
12 लाख तक नहीं लगेगा कोई टैक्स, अगर इससे एक रुपया भी ऊपर हुआ तो इतनी की जाएगी 'कर' वसूली
देश के लिए बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री की कितनी होती है सैलरी, जाने किस Tax स्लैब में आती हैं निर्मला सीतारमण?
सिर्फ Income Tax नहीं Budget 2025 में मिडिल क्लास के लिए कई बड़ी खुशखबरी, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?
WiFi Service in Flight: अगर आप भी अक्सर फ्लाइट में सफर करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जी हां, अब आप आसमान में उड़ान भरने के दौरान फिल्म और वेब सीरीज देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि एयरलाइन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) ने क्लाउड टेक्नोलॉजी कंपनी शुगर बॉक्स के साथ साझेदारी में उड़ान के दौरान अपने सभी विमानों के भीतर वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू किया है। कंपनी की तरफ से एक संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से बताया गया कि इससे एयर एशिया इंडिया (Air Asia) के जरिये यात्रा करने वाले लोगों को विमान में पहले से लगी प्रणाली के जरिये ओटीटी ऐप से बफरमुक्त सामग्री के साथ ही वेब सीरीज के एपिसोड, शॉर्ट फिल्में और 1,000 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने को मिलेंगी। शुगर बॉक्स के को-फाउंडर रोहित परांजपे ने बताया, “कई सुविधाओं वाले ‘एयरफ्लिक्स’ को शुरू करने के लिए एयर एशिया इंडिया के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है।”
इसके साथ उन्होंने बताया कि ‘एयरफ्लिक्स’ का लाभ स्थानीय वाईफाई के जरिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सभी यात्रियों को मिलेगा। वहीं, एयर एशिया इंडिया के मार्केटिंग ऑफिसर सिद्धार्थ बुतालिया ने कहा, “अत्यंत प्रतिस्पर्धी बाजार में इस मंच का लाभ उठाते हुए उड़ान का विशिष्ट अनुभव देने के लिए हम काफी उत्सुक हैं।”
जानकारी के अनुसार, ‘Airflix’ शुगरबॉक्स द्वारा तैयार किया गया पेटेंटेड क्लाउड फ्रैगमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है। ये फ्लाइट में सफर के दौरान हवाई यात्रियों को इंटरनेट की कनेक्टिविटी के बिना भी इंटरनेट जैसा डिजिटल एक्सेस देता है। Airflix एयर एशिया इंडिया के इन-फ्लाइट असिस्टेंट प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेटेड है। ये इसके साथ ही चलता है। आप फ्लाइट में पर्सनल डिवाइस का यूज करते हुए मेन्यू ब्राउज कर सकते हैं। इससे आपका हवाई सफर और भी ज्यादा मज़ेदार होने वाला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.