इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
2021 में आईपीओ के जरिए निवेशकों को मालामाल करने वाली ब्यूटी रिटेलर कंपनी नायका इन दिनों बहुत बुरे दौरे से गुजर रही है। शुक्रवार को नायका ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। इसमें Nykaa का शुद्ध लाभ लगभग आधा हो गया है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि नायका का शुद्ध लाभ 8.56 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 49.2 प्रतिशत कम है। पिछले साल की इस अवधि में नायका का शुद्ध लाभ 16.88 करोड़ रुपए रहा था। दरअसल, पर्सनल केयर और फेशन प्रोडक्ट की मांग में कमी आने के कारण कंपनी के खर्च बढ़े हैं और लाभ प्रभावित हुआ है।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 973.32 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में 740.52 करोड़ रुपये से 31.4 प्रतिशत बढ़कर था। हालांकि, दिसंबर तिमाही की 1,098.36 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्यू में गिरावट आई। वहीं मार्च तिमाही में कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 724.50 करोड़ के मुकाबले 35 फीसदी से बढ़कर 978.64 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर बाजार में Nykaa का शेयर भारी गिरावट में चल रहा है। शुक्रवार को नायका का शेयर 12.65 रुपए या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1351.80 रुपए पर बंद हुआ है। इससे पहले 12 मई को शेयर का भाव 1207.50 रुपये के आल टाइम लो लेवल पर था। इस दौरान कंपनी की मार्केट कैपिटल लगभग 64,103 करोड़ रुपए है।
गौरतलब है कि नायका दिसंबर तिमाही में आईपीओ लेकर आई थी। कंपनी आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपए तय किया था। जिन निवेशकों को नायका का आईपीओ मिला था, उनकी राशि लिस्टिंग के दिन ही लगभग डबल हो गई थी। वहीं 26 नवंबर को कंपनी का शेयर 2,574 रुपए के आल टाइम हाई पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद से नायका के शेयर में गिरावट जारी है।
ये भी पढ़ें : ऐसा शेयर जिसने 6 महीने में एक लाख के बना दिए 66 लाख
ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में शुक्रवार (15 नवंबर) रात को…
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…